सहारा के डिपॉजिटर्स को मिले ₹2,314 करोड़, क्या आपको मिला?

Must Read

Last Updated:March 11, 2025, 22:37 ISTसरकार ने बताया कि 28 फरवरी 2025 तक सहारा ग्रुप की कोऑपरेटिव सोसायटीज के 12,97,111 जमाकर्ताओं को ₹2,314.20 करोड़ लौटाए गए हैं. यह भुगतान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत CRCS-Sahara Refund Portal के जरिए किया जा रहा…और पढ़ेंजमाकर्ताओं को अधिकतम 50,000 रुपये दिए जा रहे हैं. हाइलाइट्ससहारा के 12,97,111 जमाकर्ताओं को ₹2,314 करोड़ लौटाए गए.रिफंड प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस है.रिफंड की समयसीमा 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई गई.नई दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को बताया कि 28 फरवरी 2025 तक सहारा ग्रुप की कोऑपरेटिव सोसायटीज़ के 12,97,111 जमाकर्ताओं को ₹2,314.20 करोड़ की राशि लौटाई जा चुकी है. यह भुगतान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शुरू किए गए CRCS-Sahara Refund Portal के जरिए किया जा रहा है.

लोकसभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश (29 मार्च 2023) के अनुसार, सहारा ग्रुप की चार मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटीज़ के निवेशकों के लिए रिफंड पोर्टल 18 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था. इस पोर्टल के जरिए निवेशक अपनी जमा राशि की वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इन चार कोऑपरेटिव सोसायटीज के निवेशकों को रिफंड दिया जा रहा है.

सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, लखनऊसहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पस सोसायटी लिमिटेड, भोपालहमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकातास्टार्स मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, हैदराबाद

डिजिटल और पारदर्शी तरीके से हो रहा भुगतानअमित शाह ने बताया कि रिफंड की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस है. यह भुगतान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी की निगरानी में किया जा रहा है और इसमें गौरव अग्रवाल (एमिकस क्यूरी) सहायता कर रहे हैं. पोर्टल पर जमा किए गए आवेदन को सही तरीके से सत्यापित किया जा रहा है. प्रत्येक वैध जमाकर्ता को आधार-लिंक्ड बैंक खाते के जरिए अधिकतम ₹50,000 तक की राशि दी जा रही है. यदि किसी निवेशक के आवेदन में कोई कमी पाई जाती है, तो उसे सुधारकर दोबारा जमा करने का मौका दिया जा रहा है. इसके लिए रीसबमिशन पोर्टल 15 नवंबर 2023 को लॉन्च किया गया था.

31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई गई समयसीमासुप्रीम कोर्ट ने सहारा निवेशकों को रिफंड देने की समयसीमा 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है. यानी जिन निवेशकों को अब तक पैसा नहीं मिला है, वे अभी भी अपने दावे को सुधारकर सबमिट कर सकते हैं और रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. सरकार का कहना है कि इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया जा रहा है ताकि निवेशकों को बिना किसी परेशानी के उनका पैसा वापस मिल सके.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 22:37 ISThomebusinessसहारा के डिपॉजिटर्स को मिले ₹2,314 करोड़, क्या आपको मिला?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -