Last Updated:March 04, 2025, 23:07 ISTअडानी समूह की अंबुजा सीमेंट्स ने 8,100 करोड़ रुपये में ओरिएंट सीमेंट की 72.8% हिस्सेदारी खरीदी. इस अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स की बाजार में स्थिति और मजबूत होगी. अडानी समूह की यह रणनीति सीमेंट उद्योग में अपनी प…और पढ़ेंअडानी समूह सीमेंट सेक्टर में लगातार अपना दबदबा बढ़ा रहा है. हाइलाइट्सअंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट में 72.8% हिस्सेदारी खरीदी.इस सौदे की कीमत 8,100 करोड़ रुपये है.अडानी समूह की सीमेंट उद्योग में स्थिति और मजबूत हुई.
नई दिल्ली. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स को ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड में बहुलांश (majority) हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है. यह सौदा 8,100 करोड़ रुपये में हुआ है. अंबुजा सीमेंट्स भारत में सीमेंट उत्पादन की एक बड़ी कंपनी है, जो 22 एकीकृत सीमेंट संयंत्र, 10 बल्क सीमेंट टर्मिनल और 21 ग्राइंडिंग यूनिट्स का संचालन करती है.
CCI ने अपने बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के तहत अंबुजा सीमेंट्स, ओरिएंट सीमेंट की 46.80% हिस्सेदारी खरीदेगी. इस हिस्सेदारी में कंपनी के मौजूदा प्रवर्तकों (promoters) की 37.90% हिस्सेदारी और कुछ सार्वजनिक निवेशकों की 8.90% हिस्सेदारी शामिल है. इस सौदे के बाद, भारतीय बाजार में अंबुजा सीमेंट्स की स्थिति और मजबूत हो जाएगी. कंपनी पहले से ही देशभर में सीमेंट उत्पादन और वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. ओरिएंट सीमेंट का अधिग्रहण उसके उत्पादन और बाजार विस्तार की रणनीति का हिस्सा है.
ये भी पढे़ं- नहीं बिकी हल्दीराम, शेयर मार्केट की चाल बनी वजह, खरीदने वाले को अचानक महंगी लगने लगी कंपनी
अधिग्रहण के बाद आगे क्या होगा?इस अधिग्रहण के साथ ही अंबुजा सीमेंट्स को नियमानुसार ओरिएंट सीमेंट में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश (open offer) लानी होगी. इस प्रक्रिया के बाद, कंपनी की कुल हिस्सेदारी ओरिएंट सीमेंट में बढ़कर 72.8% हो जाएगी, जिससे वह पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लेगी.
ओरिएंट सीमेंट के बारे मेंओरिएंट सीमेंट, सीके बिड़ला समूह की एक प्रमुख सीमेंट निर्माता कंपनी है. इसके तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन बड़े विनिर्माण संयंत्र हैं. इन संयंत्रों से कंपनी विभिन्न राज्यों में सीमेंट की आपूर्ति करती है.अडानी समूह ने पिछले साल अक्टूबर में ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (OCL) के अधिग्रहण के लिए 8,100 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे. यह अधिग्रहण समूह की सीमेंट कारोबार में स्थिति को और मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है.
अंबुजा सीमेंट्स और अडानी समूह की विस्तार नीतिअडानी समूह ने पिछले कुछ वर्षों में भारत के सीमेंट उद्योग में बड़े निवेश किए हैं. अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी (ACC) जैसी प्रमुख कंपनियों के अधिग्रहण के बाद, समूह की योजना उत्पादन क्षमता बढ़ाने और बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की है. ओरिएंट सीमेंट का अधिग्रहण इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.
बाजार पर असरविश्लेषकों का मानना है कि इस सौदे से अंबुजा सीमेंट्स को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और दक्षिण व पश्चिम भारत में अपने कारोबार का विस्तार करने में मदद मिलेगी. वहीं, सीमेंट उद्योग में प्रतिस्पर्धा भी तेज हो सकती है, क्योंकि अन्य कंपनियां भी अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए रणनीतिक फैसले ले सकती हैं. यह सौदा भारतीय सीमेंट उद्योग में अडानी समूह की आक्रामक विस्तार नीति को दर्शाता है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
(भाषा के इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 23:07 ISThomebusinessसीमेंट इंडस्ट्री में और बढ़ा अडानी का बल, 8000 करोड़ में फिर खरीद ली एक कंपनी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News