हर लड़की चाहेगी ऐसा ससुर! तोहफे में दे दिए 2100 करोड़, हीरोइन रह चुकी है बहू

Must Read

नई दिल्ली. कभी फिल्मों की ग्लैमर वर्ल्ड में नजर आने वाली कैथी चुई आज एशिया के सबसे अमीर कारोबारी घरानों में से एक की ताकतवर सदस्य हैं. हॉन्ग कॉन्ग के रियल एस्टेट किंग ली शाउ की की बहू बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. लेकिन यह बदलाव सिर्फ शोहरत तक सीमित नहीं रहा, उन्हें अपने दिवंगत ससुर से ना सिर्फ अपार दौलत मिली, बल्कि एक बिज़नेस विरासत भी सौंपी गई, जिसे वो अब नई ऊंचाइयों तक ले जा रही हैं.

ली शाउ की, जो मार्च 2025 में 97 साल की उम्र में चल बसे, सिर्फ कारोबारी नहीं बल्कि अपने परिवार और समाज के लिए एक मिसाल भी थे. उन्होंने अपनी बहू चुई को करीब HK$2 अरब (₹2,100 करोड़) के तोहफे दिए—जिनमें जमीन, यॉट, बच्चों के लिए एजुकेशन फंड और एक शानदार मेंशन शामिल है. लेकिन कैथी की कहानी यहीं खत्म नहीं होती—आज वो इन तोहफों को अरबों के इन्वेस्टमेंट में बदल रही हैं, और ग्लोबल बिज़नेस लैंडस्केप में खुद को एक मजबूत निवेशक के रूप में स्थापित कर चुकी हैं.

करोड़ों के तोहफों से भरा प्यार

ली शाउ की ने कैथी को जो गिफ्ट दिए उनमें शामिल हैं- ₹53 करोड़ का एजुकेशन फंड (उनके बच्चों के लिए), ₹1,930 करोड़ की जमीन, ₹117 करोड़ का लग्जरी यॉट, और एक आलीशान मेंशन. इसके अलावा, हर बच्चे के जन्म पर ‘लकी मनी’ वाले रेड पैकेट भी दिए गए. चौथे बच्चे के जन्म पर तो ली ने अपने 1,500 कर्मचारियों को भी बोनस में ₹1.06 लाख (HK$10,000) प्रति व्यक्ति बांटे.

अब बना रही अरबों की एम्पायर

आज 43 साल की कैथी सिर्फ एक सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि एक सीरियस इन्वेस्टर बन चुकी हैं. Sin Chew Daily की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने दिवंगत ससुर से मिली प्रॉपर्टीज को लिवरेज करके यूके में एक रिटायरमेंट रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में HK$5 अरब (करीब ₹54,000 करोड़) का निवेश किया है. उनकी समाजसेवा भी चर्चा में रही है—Tatler Asia ने उन्हें उनकी फिलान्थ्रॉपी के लिए सराहा है, और 2018 में उन्हें amfAR Award of Courage से नवाजा गया था.

ली शाउ की की विरासत और आर्थिक संदर्भ

ली शाउ की एशिया के सबसे अमीर लोगों में से एक थे, जिनकी संपत्ति Henderson Land Development के जरिए खड़ी हुई थी—जो हॉन्ग कॉन्ग के रियल एस्टेट मार्केट में एक बड़ा नाम है. उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार को, बल्कि समाज को भी बड़ा योगदान दिया—शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हॉन्ग कॉन्ग और चीन में करोड़ों का दान दिया.

कैथी चुई का यूके में किया गया नया इन्वेस्टमेंट यह दिखाता है कि कैसे एशियाई रईस परिवार अब ग्लोबल और स्टेबल मार्केट्स—जैसे यूके—में डाइवर्सिफाइड निवेश की ओर बढ़ रहे हैं. HK$5 अरब की यह डील यह भी दर्शाती है कि चुई अब ली परिवार के बिज़नेस एम्पायर में और मजबूत भूमिका निभा रही हैं.

रेड पैकेट (लकी मनी) देना चीनी परंपरा में शुभ अवसरों—जैसे जन्म या न्यू ईयर—पर सौभाग्य की कामना के रूप में किया जाता है. लेकिन ली द्वारा अपने पोतों के जन्म पर दिया गया धन, उनकी अतुलनीय दौलत और परिवार के प्रति प्रेम का प्रतीक था.

यह भी ध्यान देने योग्य है कि हॉन्ग कॉन्ग का रियल एस्टेट मार्केट बीते कुछ वर्षों में राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं से प्रभावित रहा है. ऐसे में कैथी चुई का यूके में किया गया इन्वेस्टमेंट शायद एक रणनीतिक कदम है जो क्षेत्रीय जोखिमों से बचाव का जरिया बन सकता है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -