आधार होल्‍डर की मौत के बाद क्‍या कैंसिल हो जाता है आधार कार्ड?

Must Read

नई दिल्‍ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. इसके बिना न बैंक में खाता खुलता है और न ही सरकार की वेल्‍फेयर स्‍कीम्‍स का लाभ मिलता है. आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, जन्‍मतिथि और एड्रेस आदि जानकारी होती है. आधार अब तो राशन कार्ड और दूसरे कई दस्‍तावेजों के साथ लिंक होता है. सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी अब आधार से लिंक बैंक खातों में ही आती है. ऐसे में सवाल उठता है कि किसी व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद आखिर उसके आधार कार्ड का क्‍या होता है. क्‍या आधार नंबर कैंसिल (Cancel Aadhaar of a dead person) हो जाता है? इसे सरेंडर किया जा सकता है या यूआईडीआई मृतक के आधार नंबर को किसी दूसरे व्‍यक्ति दे देती है.

ये सारे सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्‍योंकि ऐसे बहुत से मामलों में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया गया है. मृतक के आधार की सहायता से बैंक खाता खुला लिया गया या किसी अन्‍य अवैध और आपराधिक गति‍विधि में इसका इस्‍तेमाल कर लिया गया. इसलिए किसी व्‍यक्ति की मृत्‍यु के बाद भी उसके आधार को लेकर उसके परिजनों को सतर्क रहने की आवश्‍यकता होती है.

कैंसिल नहीं होता आधार किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके आधार कार्ड को कैंसिल या डीएक्टिवेट नहीं कराया जा सकता. यह चालू रहता है. UIDAI ने आधार नंबर को कैंसिल करने का कोई प्रावधान नहीं किया है. न ही यूआईडीआई किसी मृत व्‍यक्ति का आधार नंबर बाद में किसी और व्‍यक्ति को अलॉट करता है. आधार कार्ड को रद्द कराने या सरेंडर करने की तो फिलहाल कोई व्‍यवस्‍था नहीं है, लेकिन आधार के बायोमेट्रिक्‍स को जरूर लॉक किया जा सकता है.

ऐसे लॉक करें बायोमेट्रिक्‍स बायोमेट्रिक्‍स लॉक करने के लिए वेबसाइट- www.uidai.gov.in पर जाना होगा. यहां ‘My Aadhaar’ को सेलेक्‍ट करें और फिर ‘Aadhaar Services’ पर क्लिक करें. इसके बाद Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें. अब यहां 12 अंकों का आधार नंबर और दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके साथ ही Send OTP ऑप्शन चुनें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें. इसके बाद बायोमेट्रिक्‍स डेटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प मिल जाएगा.

योजना से हटवाएं नाम इसके अलावा अगर व्यक्ति अपनी मृत्यु से पहले आधार के जरिए किसी योजना या सब्सिडी का लाभ ले रहा है तो परिजनों को संबंधित विभाग को व्यक्ति की मौत की जानकारी देनी चाहिए. ताकि उसका नाम योजना से हटा दिया जाए.
Tags: Aadhaar Card, Aadhaar number, Aadhaar updateFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 12:55 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -