केंद्रीय कैबिनेट के 3 बड़े फैसले, 3.5 करोड़ जॉब्स देने का प्लान, स्पोर्ट्स पॉलिसी पर मुहर

Must Read

Last Updated:July 01, 2025, 16:05 ISTकेंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले.नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को तीन महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों को मंजूरी दी जो देश के रोजगार, नवाचार और खेल क्षेत्र को नई दिशा देंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि सरकार ने Employment Linked Incentive (ELI) Scheme को हरी झंडी दी है, जिससे आने वाले वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन की संभावना है. यह योजना निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार को प्रोत्साहित करेगी.इसके अलावा, कैबिनेट ने Rs 1 लाख करोड़ के कॉर्पस वाली Research and Development and Innovation Scheme को भी मंजूरी दी है. इसका उद्देश्य रणनीतिक और उभरते क्षेत्रों (sunrise domains) में स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देना है.

तीसरे फैसले में, कैबिनेट ने Khelo Bharat Niti 2025 को स्वीकृति दी, जो National Sports Policy 2021 की जगह लेगी. यह नीति राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप होगी.

वैष्णव ने कहा, “प्रधानमंत्री ने बीते 11 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को सहेजने पर विशेष ध्यान दिया है. यह नीति उसी सोच का विस्तार है.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessकेंद्रीय कैबिनेट के 3 बड़े फैसले, 3.5 करोड़ जॉब्स देने का प्लान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -