Agency:Local18Last Updated:February 01, 2025, 12:41 ISTBudget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में नई आयकर स्लैब की घोषणा की है, जिससे 12,75,000 रुपये तक की आमदनी पर टैक्स नहीं लगेगा. इससे लोगों की डिस्पोजेबल इनकम बढ़ेगी और बाजार में खर्च बढ़ेगा.हाइलाइट्स12.75 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा.लोगों की डिस्पोजेबल इनकम बढ़ेगी.बाजार में खर्च बढ़ने से रौनक आएगी.दिल्ली: बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई आयकर स्लैब (Income Tax Slabs) का ऐलान कर दिया है. अब तक जो आप सोचते थे कि टैक्स देना है, अब उस पर थोड़ी राहत मिल सकती है. अगर आपकी आमदनी 12,75,000 रुपये तक है, तो आपको अब कोई टैक्स नहीं देना होगा. शानदार है ना? बता दें कि इस बदलाव से सबसे बड़ा असर होगा आपकी जेब पर, यानी अब आपके पास ज्यादा डिस्पोजेबल इनकम होगी और अगर आप सोच रहे हैं कि इसका असर कहां पड़ेगा, तो चलिए बताते हैं…
बता दें कि लोग अब ज्यादा खर्च करेंगे, खासकर रिटेल, कंज्यूमर गुड्स और सेवाओं में. मतलब, जहां लोग पहले पैसे बचाकर रखते थे, अब खर्च करने का मूड होगा, जिससे बाजार में रौनक बढ़ेगी. उदाहरण के लिए, पहले लोग नए कपड़े, गहने, या फैन्सी सामान खरीदने से बचते थे, लेकिन अब जब उनके पास ज्यादा पैसा होगा, तो वे इन चीजों को खरीदने में खुशी से खर्च करेंगे. इससे न सिर्फ दुकानदारों को फायदा होगा, बल्कि पूरे मार्केट में रौनक भी आ जाएगी. यानि, जब लोग ज्यादा खर्च करेंगे, तो पूरा इकोनॉमिक सिस्टम घूमेगा और धीरे-धीरे सभी सेक्टर्स में बूम आएगा.
म्यूचुअल फंड्स बढ़ सकताअब आते हैं उन लोगों पर जो निवेश करने का सोच रहे हैं. टैक्स कम हुआ तो पैसा बचा और ये बचा हुआ पैसा कहां जाएगा? म्यूचुअल फंड्स में! जैसे-जैसे लोगों के पास ज्यादा पैसे होंगे, वैसे-वैसे म्यूचुअल फंड्स में निवेश बढ़ सकता है, तो अगर आप निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो ये एक बेहतरीन मौका हो सकता है और हां, टैक्स के मामले में सरकार का रुख थोड़ा सख्त हो सकता है, लेकिन अगर वह सही तरीके से टैक्स बनाए रखे, तो म्यूचुअल फंड्स का बाजार और भी बढ़ सकता है.
Budget 2025: स्मार्ट सिटी बनने की राह होगी आसान! बजट में शहरी विकास के लिए ₹1 लाख करोड़
अब जो सबसे मजेदार बात है, वह है गाड़ियों की खरीदारी. आप सोच सकते हैं कि टैक्स कटने के बाद लोगों के पास ज्यादा पैसे हैं, तो क्या वे अपनी पुरानी गाड़ी बदलेंगे या फिर कुछ नया खरीदेंगे? पूरी संभावना है कि अब मिडल क्लास लोग बड़े खरीदी करेंगे.
First Published :February 01, 2025, 12:41 ISThomebusinessBudget 2025: ₹12.75 लाख तक के आय पर टैक्स नहीं! बाजार में छाएगी रौनक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News