Last Updated:February 01, 2025, 12:55 ISTBudget 2025 Live Streaming- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ई-श्रम पोर्टल पर गिग श्रमिकों का पंजीकरण करेगी. पीएम स्वनिधि में भी सुधार किया जाएगा.पीएम स्वनिधि योजना को नया रूप दिया जाएगा. हाइलाइट्सगिग वर्कर्स के लिए हेल्थ स्कीम लाई जाएगी. पीएम स्वनिधि को बनाया जाएगा बेहतर. शहरी श्रमिकों का भी रखा बजट में ध्यान. नई दिल्ली. केंद्रीय बजट में शहरी श्रमिकों और गिग वर्कर्स के लिए कई घोषणाएं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि ई-श्रम पोर्टल पर गिग श्रमिकों के पहचान पत्र और पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सरकार गिग वर्कर्स के लिए हेल्थ स्कीम भी लाएगी. पीएम स्वनिधि योजना में लोन सीमा भी बजट में बढाई गई है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि बैंकों से बढ़े हुए ऋण, 30,000 रुपये की सीमा वाले यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्ड और क्षमता निर्माण सहायता के साथ पीएम स्वनिधि योजना को नया रूप दिया जाएगा.
गिग वर्कर्स के अलावा वित्त मंत्री ने सुक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए भी कुछ घोषणाएं की. मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऋण तक पहुंच में सुधार करने के लिए, क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा. सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक, जिससे अगले 5 वर्षों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण मिलेगा. स्टार्टअप के लिए, 10 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये तक, 27 फोकस क्षेत्रों में ऋण के लिए गारंटी शुल्क को 1% तक कम किया जा रहा है, जो कि आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 01, 2025, 12:11 ISThomebusinessगिग वर्कर्स, श्रमिकों के लिए आएगी हेल्थ स्कीम,पीएम स्वनिधि में ज्यादा लोन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News