Agency:News18HindiLast Updated:February 01, 2025, 15:59 ISTBudget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2025-26 पेश करते हुए भारतीय डाक यानी इंडिया पोस्ट (India Post) के लिए बड़ा ऐलान किया. अब इंडिया पोस्ट में लोन समेत कई सर्विसेज मिलेगी. डाक विभाग के लिए बड़ा ऐलानहाइलाइट्सबजट 2025 में इंडिया पोस्ट में लोन और EMI सुविधाएं मिलेंगी.ग्रामीण डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का विस्तार होगा.इंडिया पोस्ट को बड़ी लॉजिस्टिक फर्म में बदला जाएगा.Budget 2025: मोदी सरकार 3.0 के पहले पूर्ण बजट में कई बड़े ऐलान किए. बजट में इनकम टैक्स से लेकर दूसरे सेक्टर तक के लिए कई घोषणाएं की गईं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इंडिया पोस्ट और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के विस्तार की बात कही. सीतारमण ने घोषणा की कि 1.5 लाख ग्रामीण डाकघरों के साथ इंडिया पोस्ट और 2.4 लाख डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करने के लिए फिर से स्थापित किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि इंडिया पोस्ट की एक्सपेंडेड सर्विसेज में रूरल कम्युनिटी हब का को-लोकेशन, इंस्टीट्यूशनल अकाउंट सर्विस, डीबीटी, नकद निकासी और ईएमआई पिक-अप, माइक्रो एंटरप्राइजेज को क्रेडिट सर्विसेज, इंश्योरेंस और सहायक डिजिटल सर्विसेज शामिल होंगी. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सर्विसेज को रूरल एरिया में और विस्तार किया जाएगा.
भारतीय डाक को एक बड़ी लॉजिस्टिक फर्म में बदल देगी सरकारवित्त मंत्री ने कहा कि इंडिया पोस्ट को एक लॉजिस्टिक्स फर्म में बदला जाएगा. यह कदम सरकार की प्रमुख सुधार योजनाओं का हिस्सा है, जिससे डाक सर्विसेज को आधुनिक बनाया जाएगा और इसे डिजिटल युग के मुताबिक तैयार किया जाएगा. यह विश्वकर्माओं, नए एंटरप्रेन्योर, महिलाओं, सेल्फ हेल्प ग्रुप, एमएसएमई और बड़े बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा.
बता दें कि इंडिया पोस्ट को लॉजिस्टिक्स कंपनी में बदलने की योजना सबसे पहले सितंबर 2024 में टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रखी थी. उन्होंने कहा था कि सरकार अगले 3-4 सालों में इंडिया पोस्ट के रेवेन्यू को 50 फीसदी से 60 फीसदी तक बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 01, 2025, 15:55 ISThomebusinessसरकार का बड़ा ऐलान, डाक घरों में मिलेगी लोन से लेकर EMI तक की सुविधाएं
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News