Income Tax News: 1 फरवरी को पेश होने वाले वाले आम बजट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस बजट में सबसे बड़ा ऐलान इनकम टैक्स को लेकर हो सकता है. सीएनबीसी आवाज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, सरकार आयकर के मोर्चे पर कुछ कटौती करके लोगों को बड़ी राहत दे सकती है. दरअसल, अर्थव्यवस्था में खपत में कमी से जुड़ी चिंताओं को लेकर सरकार आयकर दरों में कटौती करने का कदम उठा सकती है. सीएनबीसी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि सरकार कंजम्पशन बढ़ाने के लिए इस बजट में खास कदम उठा सकती है. इनमें इनकम टैक्स रेट में कटौती और स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा में बढ़ोतरी करने का विकल्प शामिल है.इनकम टैक्स पर क्या राहत देगी सरकारसूत्रों की मानें तो सरकार बजट में इनकम टैक्स में छूट की सीमा में 50,000 तक की बढ़ोतरी कर सकती है. वहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है. फिलहाल, ओल्ड टैक्स रिजीम में यह सीमा 50,000 है तो नई टैक्स रिजीम में यह लिमिट 75000 रुपये है. ऐसे में सरकार इसमें 25000 रुपये का इजाफा और कर सकती है. अभी 12 से 15 लाख रुपये की सालाना इनकम पर टैक्स की दर 20 फीसदी है.FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 09:36 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
Budget 2025: इनकम टैक्स में मिल सकती है 50000 की छूट- सूत्र

- Advertisement -