Last Updated:January 28, 2025, 13:23 ISTआगामी बजट 2025-26 के लिए फिनटेक सेक्टर से जुड़े बड़े नाम जैसे कि आनंद कुमार बजाज, निलय पटेल, एच.पी. सिंह और आशीष गोयल ने कुछ जरूरी बातें कही हैं. वे ग्रामीण वित्तीय सशक्तिकरण, छोटे व्यवसायों को सपोर्ट, टैक्स सु…और पढ़ेंनई दिल्ली. आगामी बजट 2025-26 को लेकर देश के फिनटेक और वित्तीय जगत के दिग्गज अपनी उम्मीदें और सुझाव रख रहे हैं. आनंद कुमार बजाज (PayNearby), निलय पटेल (Easy Pay), एच.पी. सिंह (Satin Creditcare) और आशीष गोयल (Fibe) ने ग्रामीण भारत में वित्तीय सशक्तिकरण, छोटे व्यवसायों को सरकार की सपोर्ट, स्टार्टअप्स के लिए टैक्स सुधार और एआई व चिप तकनीक में निवेश बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया. उनका मानना है कि सरल कर नीतियां, क्रेडिट गारंटी सिस्टम और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार से न केवल देश के आर्थिक विकास को बल मिलेगा, बल्कि भारत को $7 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने में भी मदद मिलेगी.
पेनियरबाय (PayNearby) के फाउंडर और एमडी एंव सीईओ आनंद कुमार बजाज ने कहा कि भारत को $7 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ग्रामीण भारत को वित्तीय और डिजिटल सेवाओं से सशक्त करना होगा. बजट 2025 के लिए, हम सरकार से बीसी आउटलेट्स पर वित्तीय सेवाओं पर जीएसटी छूट देने और ग्रामीण-आधारित फिनटेक्स को टैक्स में रियायतें देने का आग्रह करते हैं. सरल कर नीतियां सेवा वितरण को मजबूत कर सकती हैं और उपेक्षित क्षेत्रों में सतत विकास को बढ़ावा दे सकती हैं.
ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स के लिए टीडीएस घटाया जाएEasy Pay के फाउंडर और एमडी निलय पटेल ने कहा कि इस साल के बजट में ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स के लिए टीडीएस घटाने और मुद्रा लोन जैसी पहलों के जरिए छोटे व्यवसायों का समर्थन करने पर ध्यान देना चाहिए. फिनटेक्स और पारंपरिक बैंकों के बीच सहयोग 70 मिलियन छोटे व्यवसायों को वित्तीय समावेशन में मदद कर सकता है. इसके अलावा, हम एआई सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस और अनुसंधान एवं विकास अनुदानों के जरिए फिनटेक इनोवेशन के लिए सरकारी समर्थन की उम्मीद करते हैं.
मजबूत क्रेडिट गारंटी सिस्टम की जरूरतसैटिन क्रेडिटकेयर के सीएमडी एच.पी. सिंह ने कहा कि बजट 2025-26 में बढ़ती उधारी लागत को कम करने के लिए विशेष फंडिंग विंडो और मजबूत क्रेडिट गारंटी सिस्टम लाना चाहिए. उन्होंने महिलाओं के लिए अधिक उद्यमिता योजनाएं, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया.
Fibe के को-फाउंडर और सीएफओ आशीष गोयल ने कहा कि आगामी बजट में कर स्लैब में संशोधन कर मध्यम आय वर्ग के लिए खर्च करने योग्य आय बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. ईएसओपी पर कराधान को लाभांश से पूंजीगत लाभ में स्थानांतरित करना स्टार्टअप्स को अधिक आकर्षक बना सकता है और लॉन्ग टर्म संपत्ति सृजन को सशक्त करेगा. इसके अलावा, एआई और चिप तकनीक में वित्तीय प्रोत्साहन नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 13:23 ISThomebusinessबजट 2025: वित्त मंत्री से क्या चाहता है इंडिया को डिजिटल बनाने वाला सेक्टर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News