इस बजट से क्या बदला, किसे होगा फायदा? समझें एक्सपर्ट से, एकदम आसान भाषा में!

Must Read

Agency:News18 JharkhandLast Updated:February 01, 2025, 19:58 ISTbUDGET 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के बजट में आयकर छूट बढ़ाकर मध्यम वर्ग को राहत दी है. 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट और विभिन्न सेक्टर्स में प्रोत्साहन से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी. बजट …और पढ़ेंX

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणहाइलाइट्स12 लाख तक की आय अब टैक्स फ्री होगी.मध्यम वर्ग को आयकर में बड़ी राहत मिली.महिला सशक्तिकरण और कृषि के लिए प्रोत्साहन.जमशेदपुर. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को 2025-26 के लिए आम बजट पेश किया, जिसमें विभिन्न वर्गों के लिए महत्वपूर्ण राहत की घोषणाएं की गई हैं. जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य मोहित मुनका ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस बजट से हर वर्ग के लोग, विशेषकर आम जनता, काफी खुश हैं. आइये जानें बजट पर उन्होंने क्या बताया…

आयकर स्लैब में बदलावइस बजट में आयकर स्लैब में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं, जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है. अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को आयकर से पूरी तरह छूट दी गई है. इससे पहले, यह सीमा 7 लाख रुपये थी. इसके अलावा, 12 लाख रुपये से अधिक और 24 लाख रुपये तक की आय पर 10% कर, 24 लाख रुपये से अधिक और 36 लाख रुपये तक की आय पर 20% कर, और 36 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30% कर लगाया जाएगा.

आम जनता के लिए लाभआयकर में छूट से आम लोगों की बचत बढ़ेगी, जिससे उनकी खर्च करने की क्षमता में वृद्धि होगी. मोहित मुनका के अनुसार, “आम आदमी इससे काफी ज्यादा खुश है, क्योंकि टैक्स बचाने से बाजारों में भी काफी ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी.” लोग अपनी बचत को घर-परिवार और अन्य आवश्यकताओं पर खर्च करेंगे, जिससे बाजार में धन का प्रवाह बढ़ेगा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी.

विभिन्न सेक्टर्स में प्रोत्साहनबजट में महिला सशक्तिकरण, कृषि, आईटी और अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रोत्साहन की घोषणाएं की गई हैं. महिला उद्यमियों के लिए विशेष योजनाएं, किसानों के लिए उच्च उपज वाली फसल कार्यक्रम, और आईटी सेक्टर में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए निवेश की योजनाएं शामिल हैं. इनसे संबंधित क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.

इस बजट के माध्यम से सरकार ने विभिन्न वर्गों के लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया है. आयकर में छूट से मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा, जबकि विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहन से समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. आम जनता के लिए यह बजट राहत की सांस लेकर आया है, और उम्मीद है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार होगा.
Location :Jamshedpur,Purbi Singhbhum,JharkhandFirst Published :February 01, 2025, 19:57 ISThomebusinessइस बजट से क्या बदला, किसे होगा फायदा? समझें एक्सपर्ट से, एकदम आसान भाषा में!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -