Agency:भाषाLast Updated:February 01, 2025, 18:35 ISTBudget 2025: सरकार ने ऐलान किया है कि नई टैक्स रिजीम में सालाना 12 लाख तक की आमदनी पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. बजट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते समय वित्त मंत्री ने बताया है कि …और पढ़ेंनिर्मला सीतारमण ने 2025-26 के लिए आम बजट पेश कर दिया है
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के आम बजट में टैक्सपेयर्स के बड़ा तोहफा दिया है. सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को कहा कि सरकार ने बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव के जरिए लोगों की जेब में अच्छा पैसा डाला है. उन्होंने यह भी कहा कि टैक्स रिबेट को सालाना 7 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक बढ़ाने के कारण 1 करोड़ और लोगों को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा.
सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स रिबेट को मौजूदा के 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये सालाना कर दिया है यानी जिन लोगों की आय 12 लाख रुपये सालाना है, उन्हें अब कोई टैक्स नहीं देना होगा. बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीतारमण ने कहा, ‘‘छूट 12 लाख रुपये तक बढ़ने से 1 करोड़ और लोगों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. सरकार ने इनकम टैक्स में बदलाव के जरिए लोगों के हाथों में पर्याप्त मात्रा पैसा दिया है. हमने मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने के लिए टैक्स दरें कम की हैं.’’
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “…एक बात जो मैं निश्चित रूप से उजागर करना चाहूंगी, वह है लोगों की आवाज पर प्रतिक्रिया देना, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रशासन में जाने जाते हैं। यह एक बहुत ही उत्तरदायी सरकार है और इसके परिणामस्वरूप, आयकर… pic.twitter.com/qS5LH3Tldh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News