Last Updated:February 14, 2025, 21:41 ISTBSNL ने 17 साल बाद 262 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे महत्वपूर्ण मोड़ बताया. BSNL की सेवाओं में 14-18% वृद्धि हुई है. कंपनी ने वित्तीय खर्च कम किया और 4G नेटवर्क क…और पढ़ेंBSNL ने दिसंबर तिमाही के आंकडे़ जारी कर दिए हैं. हाइलाइट्सBSNL ने 17 साल बाद 262 करोड़ का मुनाफा कमाया.BSNL की सेवाओं में 14-18% की वृद्धि हुई.BSNL का सब्सक्राइबर बेस 9 करोड़ तक पहुंचा.नई दिल्ली. एक समय था जब कहा जाता था कि BSNL अब खत्म चुकी है. यह कंपनी लगातार घाटे से जूझ रही थी. वह भी कोई 1-2 साल से नहीं बल्कि 2007 से ही बीएसएनएल घाटे में चल रही थी. कयास यहां तक लगाए जाने लगे थे कि इसका भी प्राइवेटाइजेशन कर दिया जाएगा. लेकिन कंपनी ने जारी वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के जो आंकड़े जारी किए हैं उसने सभी को हैरत में डाल दिए हैं. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने करीब 17 साल बाद मुनाफा दर्ज किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 262 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे BSNL के लिए एक “महत्वपूर्ण मोड़” करार दिया और कहा कि यह कंपनी के विस्तार और सेवा सुधारों का नतीजा है. BSNL ने मोबिलिटी, फाइबर-टू-होम (FTTH) और लीज़्ड लाइन सेवाओं में 14-18% की वृद्धि दर्ज की है. सिंधिया के मुताबिक, कंपनी का सब्सक्राइबर बेस जून में 8.4 करोड़ था, जो दिसंबर में बढ़कर 9 करोड़ हो गया. उन्होंने कहा, “BSNL ने 17 साल बाद तिमाही आधार पर मुनाफा दर्ज किया है. पिछली बार कंपनी ने 2007 में तिमाही मुनाफा कमाया था.”
क्या-क्या बदलारेवेन्यू बढ़ा, खर्च घटाया.मोबिलिटी सेवाओं का रेवेन्यू 15% बढ़ा.FTTH सेवाओं का रेवेन्यू 18% बढ़ा.लीज़्ड लाइन सेवाओं का रेवेन्यू 14% बढ़ाBSNL ने अपने वित्तीय खर्च और कुल लागत को कम किया, जिससे कंपनी को पिछले साल की तुलना में 1,800 करोड़ रुपये की हानि में कमी आई है.
नई सेवाएं और 4G विस्तारकंपनी ने राष्ट्रीय वाई-फाई रोमिंग, BiTV (मोबाइल ग्राहकों के लिए मुफ्त एंटरटेनमेंट) और IFTV (FTTH ग्राहकों के लिए नई सेवा) जैसी सुविधाएं लॉन्च की हैं. इसके अलावा, खनन क्षेत्र में पहली बार निजी 5G कनेक्टिविटी भी शुरू की गई है.
4G सेवा के विस्तार पर जोर1 लाख टावरों में से 75,000 टावर स्थापित हो चुके हैं.60,000 टावर चालू कर दिए गए हैं.जून 2025 तक सभी 1 लाख टावर ऑपरेशनल होंगे.
आगे क्या?सिंधिया ने उम्मीद जताई कि BSNL की सालाना आय में और बढ़ोतरी होगी, खर्चों पर नियंत्रण रहेगा और घाटे में कमी आएगी. पिछले चार वर्षों में कंपनी का EBITDA दोगुना होकर 2,100 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. BSNL के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि अब कंपनी अपने 4G नेटवर्क के विस्तार और सेवा सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रही है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 14, 2025, 21:41 ISThomebusinessजिसे कहते थे बर्बाद हो गई, उस सरकारी कंपनी ने 17 साल बाद कमाया मुनाफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News