Who is Sanjay Shah: भारतीय मूल के ब्रिटिश कारोबारी को एक बड़ा झटका लगा है. डेनमार्क में धोखाधड़ी के एक मामले में उन्हें 12 साल जेल की सजा सुनाई है. हैरान करने वाली बात है कि इस देश में यह फाइनेंशियल क्राइम के इतिहास में सबसे बड़ी सजा है. कोर्ट ने गुरुवार को संजय शाह को टैक्स फ्रॉड का दोषी पाया. ब्रिटिश हेज फंड ट्रेडर संजय शाह को टैक्स से जुड़े एक मामले में देश को 1.3 बिलियन डॉलर की धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है. आइये आपको बताते हैं आखिर कौन हैं संजय शाह और क्या है इनका कारोबार…
कौन-सा बिजनेस करते हैं संजय शाह
भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन, संजय शाह शेयर मार्केट में एक्टिव हैं. वे हेज फंड ट्रेडर है. 2008-09 में अमेरिका में मंदी के दौरान संजय शाह की नौकरी चली गई. इसके बाद उन्होंने शेयर बाजार में मिड लेवल ब्रोकर के तौर पर काम करना शुरू किया. कुछ सालों के अंदर ही संजय शाह ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से अरबों रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली.
क्या आरोप लगे
ग्लोस्ट्रुप शहर की अदालत ने अपने फैसले में कहा कि 54 वर्षीय संजय शाह ने ‘कम-एक्स’ नाम की ट्रेड स्कीम योजना के जरिए 2012 और 2015 के बीच डेनिश खजाने से डिविडेंड टैक्स रिफंड में धोखाधड़ी से $ 1.27 बिलियन हासिल किए थे. हालांकि, संजय शाह ने इस तरह के आरोपों से इनकार कर दिया है. इससे पहले उन्होंने अदालत में तर्क दिया था कि उन्होंने कानूनी खामियों का इस्तेमाल किया था, इसका मतलब था कि उन्होंने व्यापार के लिए कानून नहीं तोड़ा है इसलिए उन्हें बरी कर दिया जाना चाहिए.
संजय शाह पिछले कुछ महीनों से विवादों से घिरे रहे हैं. यूरोप के कई देशों में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है. डेनमार्क प्रशासन ने पहले ही संजय शाह की करीब 3.5 अरब डेनिश क्रॉउन की उनकी संपत्ति को फ्रीज कर चुका है. इसमें लंदन में उनका 200 लाख डॉलर का घर भी शामिल है. डेनमार्क सरकार का आरोप है कि उनकी कंपनी सोलो कैपिटल पार्टनर्स एलएलपी ने निवेशकों को शेयर बेचने के बाद भी डिविडेंट टैक्स पर रिफंड पाने में मदद की थी.
Tags: Bank fraud, Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 10:47 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News