Last Updated:February 05, 2025, 14:47 ISTBlinkit अब दिल्ली-एनसीआर में 10 मिनट में प्रिंट आउट डिलीवरी सेवा दे रही है. ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट ₹9 और कलर्ड प्रिंट ₹19 प्रति पेज में मिलेगा. सेवा सुबह 6 से रात 12 बजे तक उपलब्ध है. यूजर्स Blinkit ऐप पर डॉक्…और पढ़ेंब्लैक एंड वाइट प्रिंट आउट के लिए आपको 9 रुपये प्रति पेज देने होंगे. हाइलाइट्सBlinkit अब दिल्ली-एनसीआर में 10 मिनट में प्रिंट आउट डिलीवरी सेवा दे रही है.ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट ₹9 और कलर्ड प्रिंट ₹19 प्रति पेज में मिलेगा.सेवा सुबह 6 से रात 12 बजे तक उपलब्ध है.नई दिल्ली. मान लीजिए कि आपको किसी जरूरी डॉक्यूमेंट का प्रिंट आउट चाहिए लेकिन आप किसी कारणवश घर से बाहर नहीं जा सकते हैं. या फिर आप कहीं जाने के लिए लेट हो रहे हैं लेकिन आपको जरूरी प्रिंट आउट चाहिए. ऐसे में आप क्या करेंगे? हम आपको ऐसी एक सर्विस के बारे में बताएंगे जिसमें आपको बस अपने फोन पर उंगलियां चलानी हैं और 10 मिनट के अंदर प्रिंट आउट आपके दरवाजे पर होगा.
जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट यह प्रिंट आउट डिलीवरी की सुविधा देती है. यह सेवा अभी दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध है. इस सर्विस के तहत आपको ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट आउट के लिए ₹9 प्रति पेज और कलर्ड प्रिंट आउट के लिए ₹19 प्रति पेज का भुगतान करना होता है. अब यूजर्स को साइबर कैफे या ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी, वे सीधे Blinkit ऐप पर डॉक्युमेंट अपलोड कर सकते हैं और अपने पते पर प्रिंट आउट मंगवा सकते हैं. यह सर्विस कंपनी ने 2022 में ही शुरू कर दी थी लेकिन अब भी बहुत कम ही लोग इसके बारे में जानते हैं.
सुबह 6 बजे से आधी रात तक मिलेगी सुविधाBlinkit ने जानकारी दी है कि यह सर्विस सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी. खास बात यह है कि इसके लिए कोई मिनिमम ऑर्डर लिमिट नहीं रखी गई है, यानी ग्राहक सिर्फ एक पेज का प्रिंट भी ऑर्डर कर सकते हैं. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ग्राहक के द्वारा अपलोड किए गए डॉक्युमेंट्स को प्रिंट होने के बाद Blinkit के सर्वर से डिलीट कर दिया जाएगा, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहे.
कैसे मिलेगा Blinkit से प्रिंटआउट?अपने ऐप पर चेक करें – पहले यह जांच लें कि यह सर्विस आपके इलाके में उपलब्ध है या नहीं.डॉक्युमेंट अपलोड करें – Blinkit ऐप में “Upload File” ऑप्शन पर क्लिक कर अपने डॉक्युमेंट को अपलोड करें.फॉर्मेट सपोर्ट – ग्राहक jpeg, jpg, png और pdf फॉर्मेट में डॉक्युमेंट अपलोड कर सकते हैं.प्रिंटिंग ऑप्शन – इसमें ब्लैक एंड व्हाइट, कलर, सिंगल-साइडेड और डबल-साइडेड प्रिंटिंग उपलब्ध होगी.
अगर कोई समस्या हो तो?अगर किसी ग्राहक को प्रिंटिंग में कोई दिक्कत आती है, तो वह ऑर्डर समरी पेज से लाइव चैट कर सकता है, जिससे Blinkit उसकी मदद कर सके या ऑर्डर को फिर से भेज सके.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 05, 2025, 14:41 ISThomebusinessप्रिंट लेने के लिए नहीं जाना होगा दुकान, फोन से ही 2 मिनट में हो जाएगा काम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News