नहीं बिकी हल्दीराम, खरीदने वाले को अचानक महंगी लगने लगी कंपनी

Must Read

Last Updated:March 04, 2025, 22:24 ISTशेयर बाजार की अनिश्चितताओं और ऊंची वैल्यूएशन के कारण Haldiram की हिस्सेदारी बिक्री को झटका लगा है. Blackstone ने निवेश से पीछे हटने का फैसला किया है. बाजार की मौजूदा स्थिति के कारण निवेशकों की रुचि घट गई है और …और पढ़ेंहल्दीराम का वैल्यूएशन 10-11 अरब डॉलर रखा गया था. हाइलाइट्सBlackstone ने Haldiram में निवेश से पीछे हटने का फैसला किया.शेयर बाजार की गिरावट और ऊंची वैल्यूएशन बनी वजह.टाटा ग्रुप के साथ भी Haldiram की डील नहीं बन सकी.नई दिल्ली. शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते Haldiram की हिस्सेदारी बिक्री को झटका लगा है. इस स्नैक्स और फूड्स कंपनी में निवेश की योजना बना रही अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म Blackstone ने अब कदम पीछे खींच लिए हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, Blackstone समेत अन्य संभावित निवेशकों को कंपनी की ऊंची वैल्यूएशन के चलते सौदा महंगा लग रहा था, जिस कारण उन्होंने अपनी रुचि घटा दी.

पहले यह माना जा रहा था कि सिंगापुर की निवेश फर्म Temasek, Haldiram में 10% हिस्सेदारी खरीद सकती है. जनवरी में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डील का वैल्यूएशन 10 से 11 अरब डॉलर के बीच आंका गया था. हालांकि, पिछले छह महीनों में बाजार में गिरावट और उपभोक्ता मांग में सुस्ती के कारण निवेशकों की दिलचस्पी ठंडी पड़ गई है.

बाजार की गिरावट बनी वजहसितंबर में सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 86,000 तक पहुंचा था, लेकिन इसके बाद से यह करीब 13,000 अंकों की गिरावट झेल चुका है. वहीं, निफ्टी 22,000 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है, जिससे निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है. एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के अनुसार, बाजार की मौजूदा स्थिति के कारण वैल्यूएशन दबाव में है और अब यह पूरी तरह “बायर्स मार्केट” बन गया है, यानी निवेशकों को बेहतर सौदे की उम्मीद है.

टाटा के साथ भी नहीं बनी बातइससे पहले टाटा ग्रुप ने भी Haldiram के स्नैक्स और रेस्टोरेंट बिजनेस में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत की थी. हालांकि, यह चर्चा किसी नतीजे पर नहीं पहुंची और डील आगे नहीं बढ़ सकी. गंगा बिशन अग्रवाल द्वारा 1930 के दशक में स्थापित Haldiram, आज स्नैक्स, मिठाई, फ्रोजन फूड और ब्रेड के कारोबार में बड़ा नाम बन चुका है. इसके अलावा, कंपनी दिल्ली और आसपास के इलाकों में 43 रेस्टोरेंट भी संचालित करती है.

निवेशकों को मिलेगा नया मौका?बाजार के जानकारों का मानना है कि अगर स्थिति में सुधार होता है तो Haldiram को नए खरीदार मिल सकते हैं. फिलहाल, कंपनी को अपनी वैल्यूएशन रणनीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत पड़ सकती है, ताकि संभावित निवेशकों को आकर्षित किया जा सके.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 22:24 ISThomebusinessनहीं बिकी हल्दीराम, खरीदने वाले को अचानक महंगी लगने लगी कंपनी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -