Bitcoin All Time High: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने सेंसेक्स और सिल्वर को 1 लाख टच करने वाली जंग में पछाड़ दिया है. दरअसल, बिटकॉइन ने 1 लाख डॉलर (लगभग 84.70 लाख रुपये) का हाई लेवल टच कर लिया है. इसका श्रेय इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स मार्केट डायनामिक्स, अमेरिका की ओर से दी जा रही रेगुलेटरी क्लियरिटी और बिटकॉइन ईटीएफ के जरिए इंस्टीट्यूशनल एडॉप्शन को देते नजर आए.
बिटकॉइन 4.39 फीसदी की बढ़त के बाद 1,03,095 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. बिनेंस (Binance) में रीजनल मार्केट्स के हेड विशाल सचेंद्रन ने कहा, ”दुनिया भर की सरकारें और इंस्टीट्यूशन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं, इससे क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पॉजिटिविटी का संचार हुआ है. साथ ही डिजिटल एसेट को अपनाने और निवेश का रास्ता साफ हो रहा है.”
मेनस्ट्रीम में लाए जाने का संकेतयूएस स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व और कॉरपोरेट ट्रेजरी इंटीग्रेशन को लेकर चर्चाएं इसे मेनस्ट्रीम में लाए जाने का संकेत देती हैं. सचेंद्रन ने कहा, “आने वाला साल बेहतर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क, ज्यादा पारदर्शिता और डीईएफआई, टोकेनाइज्ड एसेट और ब्लॉकचेन इंटरऑपरेबिलिटी में इनोवेशन लाने को लेकर अहम होगा.”
क्रिप्टो मार्केट का कुल कैपिटलाइजेशन भी 3.5 ट्रिलियन डॉलरजेबपे (ZebPay) के सीईओ राहुल पगिदिपति ने कहा कि बिटकॉइन अब प्रभावी रूप से दुनिया की टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल एसेट्स में से एक है, जो सोने को छोड़कर सभी वस्तुओं से ऊपर है और ज्यादातर कंपनियों से ज्यादा है. क्रिप्टो मार्केट का कुल कैपिटलाइजेशन भी 3.5 ट्रिलियन डॉलर के डेटा को पार कर गया है.
जल्द 1,20,000 का लेवल छू सकती है क्रिप्टोकरेंसीडेवेरे ग्रुप के निगेल ग्रीन ने एक महीने पहले कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के फिर से चुनाव जीतने और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद बिटकॉइन 1,00,000 डॉलर तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा था, “मेरा मानना है कि 2025 की पहली तिमाही में बिटकॉइन 1,20,000 डॉलर तक पहुंच सकती है. डिजिटल गोल्ड के रूप में बिटकॉइन की तेजी को नजरअंदाज करना असंभव होता जा रहा है.”
Tags: Crypto currency, CryptocurrencyFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 18:03 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News