Last Updated:March 27, 2025, 15:07 ISTBIS raids on Amazon and Flipkart: बीआईएस ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापे मारकर करीब 76 लाख रुपये का सामान बरामद किया है.हाइलाइट्सअमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर बीआईएस की छापेमारी.70 लाख रुपये के 3,500 से अधिक उत्पाद जब्त किए गए.फ्लिपकार्ट के गोदाम से 590 जोड़ी स्पोर्ट्स फुटवियर जब्त.नई दिल्ली. देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनीज अमेजन और फ्लिपकार्ट फिर सवालों के घेरे में है. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने अमेजन तथा फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी की और ऐसे हजारों उत्पादों को जब्त जिनका उचित गुणवत्ता प्रमाणपत्र नहीं था. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मोहन सहकारी औद्योगिक क्षेत्र में अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में 19 मार्च को 15 घंटे की कार्रवाई में बीआईएस अधिकारियों ने गीजर तथा फूड मिक्सर सहित 3,500 से अधिक इलेक्ट्रिकल उत्पाद जब्त किए, जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है.
इसमें में कहा गया, फ्लिपकार्ट की सब्सिडरी कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज के गोदाम में भी छापेमारी की गई. वहां से 590 जोड़ी ‘स्पोर्ट्स फुटवियर’ जब्त किए गए जिन पर आवश्यक विनिर्माण चिह्न नहीं थे. इनकी कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है.
देशभर में BIS कर रहा छापेमारी
यह कार्रवाई गुणवत्ता मानकों को लागू करने के लिए बीआईएस द्वारा चलाए जा रहे व्यापक राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है. पिछले महीने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर सहित कई स्थानों पर इसी तरह की छापेमारी की गई थी. बयान में कहा गया कि ये छापे उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने और उत्पाद गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं.
वर्तमान में, 769 उत्पाद श्रेणियों को भारतीय विनियामकों से अनिवार्य प्रमाणन की आवश्यकता है. उचित लाइसेंस के बिना इन वस्तुओं को बेचने या वितरित करने पर कानूनी दंड लग सकता है, जिसमें 2016 के बीआईएस अधिनियम के तहत संभावित कारावास तथा जुर्माना भी शामिल है. अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अभी तक इन छापेमारी पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इससे पहले बीआईएस ने लखनऊ में भी अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदाम पर छापे मारकर नकली सामान जब्त किया था.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 27, 2025, 15:04 ISThomebusinessदिल्ली में नकली सामान बेच रहे अमेजन-फ्लिपकार्ट! जूते से मिक्सर तक कई प्रोडक्ट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News