Last Updated:May 09, 2025, 14:24 ISTदुनिया के दिग्गज टेक कारोबारी और परोपकारी इंसान बिल गेट्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने ने अपनी बची हुई 99 प्रतिशत टेक प्रॉपर्टीज गेट्स फाउंडेशन को दान करने का ऐलान किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 107 अरब डॉल…और पढ़ेंहाइलाइट्सबिल गेट्स ने 107 अरब डॉलर गेट्स फाउंडेशन को दान किए.गेट्स फाउंडेशन को अगले 20 वर्षों में 200 अरब डॉलर मिलेंगे.दान का एक हिस्सा भारत की गरीब आबादी को मिलेगा.सिएटल. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स ने अपनी बची हुई 99 प्रतिशत टेक प्रॉपर्टीज गेट्स फाउंडेशन को दान करने का ऐलान किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 107 अरब डॉलर है. यह दान अब तक के सबसे बड़े परोपकारी कार्यों में से एक होगा. महंगाई के हिसाब से कैलकुलेट किए जाने पर यह दान मशहूर उद्योगपति जॉन डी. रॉकफेलर और एंड्रयू कार्नेगी के ऐतिहासिक योगदान से भी ज्यादा है. इतना ही नहीं बर्कशायर हैथवे के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ही दान की गई राशि के मामले में गेट्स से आगे निकल सकते हैं. बफे ने जिस संपत्ति को दान करने का संकल्प लिया है उसकी मौजूदा अनुमानित कीमत फोर्ब्स ने 160 अरब डॉलर आंकी गई है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होने पर इसका मूल्य और भी अधिक हो सकता है.
दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स का यह दान गेट्स फाउंडेशन को समय के साथ दिया जाएगा. इससे फाउंडेशन को अगले 20 वर्षों में 200 अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि खर्च करने की सुविधा मिल जाएगी.
क्या है बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation), दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट चैरिटी संस्थाओं में से एक है, जिसकी स्थापना बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने वर्ष 2000 में की थी. इस फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य गरीबी हटाना, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना और शिक्षा को बढ़ावा देना है. गेट्स फाउंडेशन भारत में भी सक्रिय है और देशभर के ग्रामीण इलाकों में गरीबों के जीवन को सुधारने का प्रयास कर रहा है. ऐसे में बिल गेट्स के इस दान का एक हिस्सा भारत की गरीब आबादी के हिस्से भी आएगा.
गेट्स ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में परोपकार के लिए दान के बारे में कहा, ‘इन उद्देश्यों के लिए इतना कुछ कर पाना रोमांचकारी है.’ इस बड़े दान की घोषणा गेट्स फाउंडेशन के ग्लोबल हेल्थ एंड एजुकेशन की दिशा में जारी प्रयासों को समर्थन देती है. गेट्स का कहना है कि अपनी संपत्ति खर्च करने से अब कई लोगों की जान बचाने और उन्हें बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जिसका फाउंडेशन के बंद होने के बाद भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. हालांकि, यह घोषणा गेट्स फाउंडेशन के वर्ष 2045 में बंद होने का भी संकेत देती है.
गेट्स ने इसे अपना दूसरा एवं अंतिम करियर बताते हुए कहा, ‘‘फाउंडेशन का काम मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक असरदार रहा है.’’ फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क सुजमैन ने कहा कि पोलियो उन्मूलन, मलेरिया जैसी घातक बीमारियों पर नियंत्रण और कुपोषण को कम करना जैसे कई काम अभी बाकी हैं.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Chandrashekhar Guptaचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल …और पढ़ेंचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल … और पढ़ेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessगरीबों में 9 लाख करोड़ रुपये बांटेगा यह अरबपति, कहलाएगा सबसे बड़ा दानवीर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News