नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति परोपकारी बिल गेट्स ने परिवहन क्षेत्र में ₹3730 करोड़ (373 मिलियन डॉलर) का बड़ा निवेश किया है. गेट्स ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब यह क्षेत्र चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है. उनका मानना है कि 2025 में यह क्षेत्र शानदार वापसी करेगा.
गेट्स ने FedEx और Paccar कंपनियों में एक-एक मिलियन शेयर खरीदे. FedEx में निवेश की कुल राशि ₹2730 करोड़ (273 मिलियन डॉलर) रही, जबकि Paccar में ₹1000 करोड़ (100 मिलियन डॉलर) का निवेश किया.
Paccar, जो Peterbilt और Kenworth जैसे प्रसिद्ध ट्रक ब्रांड्स का निर्माता है, वैश्विक Class 8 ट्रक बाजार में 31.1% हिस्सेदारी रखता है. ये ट्रक भारी माल ढुलाई के लिए जाने जाते हैं. वहीं, FedEx एक प्रमुख लॉजिस्टिक कंपनी है, जो अपने DRIVE पहल के तहत परिचालन को सुव्यवस्थित करने और लागत में कटौती की योजना पर काम कर रही है.
परिवहन क्षेत्र के वर्तमान हालात और भविष्य की उम्मीदें2024 में S&P 500 Transportation Index में 0.5% की गिरावट देखी गई, जबकि S&P 500 में 23% की बढ़त हुई. इसके बावजूद, बिल गेट्स को परिवहन क्षेत्र में आर्थिक सुधार और ब्याज दरों में गिरावट के कारण मांग बढ़ने की उम्मीद है.
विश्लेषकों का कहना है कि गेट्स का यह निवेश इस क्षेत्र के दीर्घकालिक लचीलापन पर उनके भरोसे को दर्शाता है. Paccar और FedEx दोनों कंपनियां परिवहन और लॉजिस्टिक्स की बढ़ती मांग से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.
गेट्स का दृष्टिकोण और उनके पिछले कदमबिल गेट्स के पास वर्तमान में ₹8515 अरब (103.1 बिलियन डॉलर) की संपत्ति है. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा बेचकर यह निवेश किया. उनकी परोपकारी संस्था Bill & Melinda Gates Foundation का पोर्टफोलियो ₹3735 अरब (45 बिलियन डॉलर) का है, जिसमें पहले से ही Berkshire Hathaway और Waste Management जैसी ब्लू-चिप कंपनियां शामिल हैं.
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 20:39 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News