2024 में कितनी घटी-बढ़ी बिग बुल्स की दौलत? कचोलिया छा गए, दमानी ने झेला बड़ा लॉस

Must Read

नई दिल्ली. 2024 में भारतीय शेयर बाजार के बड़े निवेशकों की संपत्ति में बड़ा बदलाव देखने को मिला. अशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल जैसे निवेशकों की संपत्ति ने नए ऊंचाई छू ली, वहीं राधाकिशन दमानी और हेमेंद्र कोठारी जैसे दिग्गजों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. झुनझुनवाला परिवार के लिए यह साल कैसा रहा, इस बारे में भी आपको जान ही लेना चाहिए.

भारत के सबसे अमीर निवेशकों में शुमार अशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल ने अपनी संपत्ति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी. कचोलिया की संपत्ति 88 फीसदी बढ़कर 2,247 करोड़ रुपये हो गई, जबकि दमानी की संपत्ति 2 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.63 लाख करोड़ रुपये रह गई. मनीकंट्रोल की एक खबर के मुताबिक नीचे टेबल में सबकी संपत्ति घटने-बढ़ने की जानकारी दी गई है-

InvestorPortfolio Value as on 19 Dec 2024 (₹ Cr)Portfolio Value as on 31 Dec 2023 (₹ Cr)% ChangeRadhakishan Shivkishan Damani1,62,7981,99,965-19Rakesh Radheshyam Jhunjhunwala (Late)52,94851,4753Hemendra Mathradas Kothari7,94810,014-21Akash Manek Bhanshali7,9335,55443Mukul Mahavir Prasad Agrawal6,9094,74146Ashish Dhawan3,4622,77825Nemish Shantilal Shah2,5092,00225Anil Kumar Goel2,0922,323-10Yusuffali Musaliam Veettil Abdul Kader2,1351,67228Ashish Ramchandra Kacholia2,2471,19189Tejas Bhalchandra Trivedi1,7871,55915Manish Jain1,3251,09521Bhavook Tripathi1,7601,886-7Vijay Kishanlal Kedia1,7191,43720Anuj Anantrai Sheth1,22093630

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अशीष कचोलिया की संपत्ति दिसंबर 2023 में 1,191 करोड़ रुपये थी और 17 दिसंबर 2024 तक यह बढ़कर 2,247 करोड़ रुपये हो गई. मुकुल अग्रवाल की संपत्ति भी 46 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 4,741 करोड़ रुपये थी. इसी तरह, आकाश भंसाली की संपत्ति 43 बढ़कर 7,933 करोड़ रुपये पहुंच गई.

अनुज शेठ और नीमिश शाह का क्या रहाअनुज शेठ, युसुफ़ अली अब्दुल कादर, नीमिश शाह और अशीष धवन जैसे निवेशकों ने भी इस साल अपनी संपत्ति में 25 से 30 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की. ये आंकड़े बताते हैं कि कैसे कुछ निवेशकों ने शेयर बाजार के मौकों का फायदा उठाकर अपनी संपत्ति को नई ऊंचाई तक पहुंचाया.

दिग्गजों को हुआ नुकसानदूसरी ओर, राधाकिशन दमानी और हेमेंद्र कोठारी जैसे अनुभवी निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा. दमानी की संपत्ति 2 लाख करोड़ से गिरकर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो मुख्यतः एवेन्यू सुपरमार्ट्स के स्टॉक मूल्य में गिरावट और वीएसटी इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी घटाने के कारण हुआ. हेमेंद्र कोठारी की संपत्ति में गिरावट का कारण अल्काइल एमाइंस केमिकल्स और सोनाटा सॉफ्टवेयर के स्टॉक्स में क्रमशः 25 और 10 फीसदी की गिरावट रही.

झुनझुनवाला फैमिली का क्या रहाझुनझुनवाला परिवार की लिस्टेड कंपनियों में संपत्ति में मामूली 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 52,948 करोड़ रुपये तक पहुंची. टाइटन, स्टार हेल्थ और टाटा मोटर्स जैसे मुख्य निवेशों के खराब प्रदर्शन ने इनकी संपत्ति में अधिक बढ़ोतरी को रोक दिया.
Tags: Rakesh Jhunjhunwala, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 11:30 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -