Last Updated:May 15, 2025, 23:06 ISTपाकिस्तान को ड्रोन सप्लाई करने के चलते तुर्की का भारत में विरोध हो रहा है. वहीं, तुर्की में फास्ट-फूड कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (JFL) से लेकर महिंद्रा तक कारोबार कर रहे हैं. नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की को पाकिस्तान का साथ देना भारी पड़ता नजर आ रहा है. तुर्की के पाकिस्तान को मदद देने की वजह से भारतीयों में काफी गुस्सा है. भारत में बायकॉट तुर्की की मुहिम तेज हो गई है और इसका असर भी दिखने लगा है. भारत से तुर्की के लिए ट्रैवल बुकिंग में भारी गिरावट आई है. सरकार अब देशभर में चल रहे तुर्की निवेश वाले प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करने जा रही है. वहीं, तुर्की में कई भारतीय कंपनियों के कारोबार पर असर पड़ने की आशंका है.
दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की तुर्की में अहम उपस्थिति है. इसी तरह मशहूर ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका, ट्रैक्टर निर्माता कंपनी ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड यानी टैफे (TAFE) और पॉलीप्लेक्स भी हैं. उन्हें इसका असर झेलना पड़ सकता है.
डोमिनोज को भरोसा, तुर्की में उसके कारोबार पर नहीं होगा असरक्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) और भारत में डोमिनोज (Domino’s) की फ्रैंचाइजी संभालने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (JFL) तुर्की में 900 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स ऑपरेट करता है. कंपनी अपनी सहायक कंपनी डीपी यूरासिया (DP Eurasia) के जरिए तुर्की में डोमिनोज पिज्जा आउटलेट्स को ऑपरेट करती है. हालांकि जुबिलेंट ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद नई दिल्ली और अंकारा के बीच कूटनीतिक तनाव और उस देश में यात्रा बैन की मांग के बावजूद उसकी तुर्की में चल रही गतिविधियों पर कोई निगेटिव असर नहीं पड़ेगा.
अडानी एयरपोर्ट्स ने तुर्की की कंपनी ड्रैगनपास के साथ तोड़े संबंधबता दें कि अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने तुर्की की कंपनी ड्रैगनपास के साथ अपने समझौते रद्द कर दिए हैं. इस समझौते के तहत ड्रैगनपास के ग्राहकों को एयरपोर्ट लाउंज तक एक्सेस दी गई थी. यह कदम पहलगाम आतंकी हमलों में 26 पर्यटकों की हत्या का बदला लेने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तुर्की द्वारा पाकिस्तान को दिए गए समर्थन के मद्देनजर उठाया गया है.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessतुर्की में दांव पर है इन कंपनियों का कारोबार, जानिए डिटेल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News