नई दिल्ली. भारत में बाइक टैक्सी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. कार के बजाय लोग बाइक से ट्रैवल करना पसंद कर रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि बाइक ट्रैफिक को बीट करके जल्दी लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचा देती है. बाइक टैक्सी के बढ़ते चलन के कारण, बाइक ड्राइवर की इनकम भी बढ़ रही है. क्या आप जानते हैं शहरों में एक बाइक ड्राइवर कितना पैसा कमाते हैं. इनकी कमाई सुनकर थोड़ी देर के लिए आप हैरत में पड़ सकते हैं. पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने एक वीडियो शेयर कर शहरों में बाइक टैक्सी चलाने वाले लोगों की मंथली इनकम के बारे में बताया.
विजय शेखर शर्मा के इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद यह वायरल हो गया. इसमें बाइक टैक्सी ड्राइवर की कमाई के बारे में बताया गया है. बेंगलुरु में उबर और रैपिडो के साथ बाइक टैक्सी चलाने वाले ड्राइवर ने दावा किया कि वह हर महीने 80,000 रुपये से 85,000 रुपये तक कमाता है.
हर दिन 13 घंटे बाइक राइडिंग
ड्राइवर ने बताया कि वह हर रोज करीब 13 घंटे तक काम करता है. एक यूजर ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि इतना पैसा तो एक नौकरीपेशा भी महीने में नहीं कमा पाता है, जितना यह बाइक ड्राइवर कमा लेता है. हालांकि, बाइक टैक्सी ड्राइवर की कमाई को लेकर इस दावे पर यूजर्स की अलग-अलग राय है. ज्यादातर लोगों ने कहा कि शहर के हिसाब से हर ड्राइवर की कमाई अलग-अलग हो सकती है. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस बाइक ड्राइवर के दावों पर सवाल उठाए.
बता दें कि महानगर समेत बड़े शहरों में लाखों बाइक ड्राइवर्स ओला, उबर और रेपिडो जैसी ऑनलाइन कैब कंपनी के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं.
Tags: Business news, Income Certificate, Ola CabFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 10:33 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News