Beer Price Cut : क्‍या 200 रुपये वाली बीयर सच में मिलेगी 50 रुपये में?

Must Read

Last Updated:May 18, 2025, 15:21 ISTBeer Price Cut : भारत में बीयर की खूब खपत होती है. गर्मियों में तो लोग दिल खोलकर बीयर गटकते हैं. भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते के बाद देश में ब्रिटिश बीयर पर आयात शुल्क 150% से घटाकर 75% कर दि…और पढ़ें भारत में ब्रूडॉग, थेकस्टन ओल्ड पेकुलियर और वोकेशन जैसे लोकप्रिय ब्रांड बिकते हैं. भारत में ब्रिटिश बीयर की उपलब्धता सीमित है और यह मुख्य रूप से बड़े शहरों के प्रीमियम बार, पब, और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स तक सीमित है. भारत-ब्रिटेन मुक्‍त व्‍यापार समझौता तीन महीने के भीतर प्रभावरी उम्‍मीद है. इस समझौते के लागू होने के बाद भारत में ब्रिटिश बीयर की कीमत 75 फीसदी तक कम हो सकती है. यानी 200 रुपये वाली बीयर की बोतल या कैन आपको 50 रुपये में मिलने का रास्‍ता खुला तो है. लेकिन, सस्‍ती बीयर का मार्ग पूरी तरह साफ नहीं हुआ है. भारत में शराब पर कर लगाना राज्य का विषय है. इसका मतलब यह है कि प्रत्येक राज्य के पास शराब पर अपने स्वयं के कर, शुल्क और मूल्य निर्धारण नियम लागू करने का अधिकार है, चाहे केंद्र सरकार की नीतियां या अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सौदे कुछ भी हों. अगर राज्‍य सरकारें बीयर पर टैक्‍स बढा देती हैं तो फिर 200 रुपये वाली बीयर के 50 रुपये में मिलना मुश्किल ही है. यह डील सिर्फ बीयर की नहीं है, स्कॉच व्हिस्की कारों पर भी लागू होती है. स्कॉच व्हिस्की पर भी टैक्स 150 प्रतिशत से घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया. नतीजतन, ये भी भारतीय बाजार में सस्ते हो जाएंगे. भारत में बीयर का अच्छा बाजार है. एक अनुमान के अनुसार, 2024 तक घरेलू बीयर उद्योग 50,000 करोड़ रुपये का हो गया. हर साल यह बाजार 8 से 10 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. किंगफिशर सबसे ज्यादा बिकने वाली बीयर है. इसका निर्माण यूनाइटेड ब्रुअरीज द्वारा किया जाता है. बडवाइजर, हेनेकेन, कार्ल्सबर्ग, बीयर 91, हेवर्ड्स 5000,नॉक आउट, टुबॉर्ग (Tuborg),बीरा (Bira) और फॉस्टर्स (Fosters) कुछ लोकप्रिय बीयर ब्रांड है. दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल बीयर की खपत ज्यादा होगी. हालांकि गोवा ने शराब कानूनों में ढील दी है, लेकिन बीयर पर्यटकों का केंद्र बन गई है. दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे उत्तर भारतीय शहरों में भी बीयर की काफी मांग है. इस समझौते के बाद ब्रिटेन से व्हिस्की और बीयर के साथ ही कारें भी सस्ती हो जाएगी. इसी तरह, ब्रिटेन भारत से ब्रिटेन को निर्यात किए जाने वाले परिधान और भारी सामान पर टैक्स कम करेगा. यह समझौता दोनों देशों के बीच व्यापार को नई दिशा देने का काम करेगा.homebusinessBeer Price Cut : क्‍या 200 रुपये वाली बीयर सच में मिलेगी 50 रुपये में?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -