Last Updated:April 08, 2025, 12:29 ISTBoB Square Drive Deposit Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘बॉब स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम’ नाम से एक नई रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम शुरू की है,जिसमें ब्याज की दरें 7.15 फीसदी से 7.75 प्रतिशत तक है. हाइलाइट्सबैंक ऑफ बड़ौदा ने नई बचत योजना लॉन्च की.बॉब स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम में 7.75% तक ब्याज.डिजिटल चैनलों से भी टर्म डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं.नई दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक खास बचत योजना लॉन्च की है. दरअसल, बैंक ने ‘बॉब स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम’ नाम से एक नई रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम शुरू करने की घोषणा की है. यह योजना 7 अप्रैल, 2025 से शुरू हो गई है और यह 3 करोड़ रुपये से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर लागू है. आइये आपको बताते हैं इस स्कीम के खास फायदे
444 दिवसीय टर्म डिपॉजिट स्कीम में सामान्य नागरिकों को 7.15% प्रति वर्ष, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.65% प्रति वर्ष और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष या उससे अधिक आयु) के लिए 7.75% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलता है.
कैसे उठाएं लाभ
ग्राहक, बैंक ऑफ बड़ौदा के डिजिटल चैनलों जैसे बॉब वर्ल्ड ऐप और बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म के साथ-साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा की किसी भी शाखा में सावधि जमा खोल सकते हैं.
इसके अलावा, बैंक के नए ग्राहक अब वीडियो केवाईसी के माध्यम से बैंक ऑफ़ बड़ौदा की वेबसाइट से बैंक के साथ एफडी खोल सकते हैं, इसके लिए उन्हें बचत खाता खोलने की आवश्यकता नहीं है.
बैंक ऑफ बड़ौदा की कार्यकारी निदेशक बीना वहीद ने कहा, “ब्याज दरों में गिरावट के साथ, ‘बॉब स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम’ जमाकर्ताओं को उच्च दरों के साथ बचत पर स्थिर और सुनिश्चित रिटर्न अर्जित करने का एक आकर्षक विकल्प है. बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों के अल-अलग फाइनेंशियल टारगेट को पूरा करने के लिए डिपॉजिट स्कीम को और इनोवेटिव बनाना जारी रखेगा.”
इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ‘ऑटो स्वीप’ सुविधा से लैस ‘बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ शुरू करने की घोषणा की थी. इसमें उच्च ब्याज के साथ सस्ती दर पर हाउसिंग लोन और वाहन लोन प्राप्त करने की सुविधा मिलती है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 08, 2025, 12:19 ISThomebusinessक्यों खास है 7.75% तक ब्याज वाली ये बचत स्कीम, एफडी से हटकर है नाम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News