Bank Holidays: जून में है छुट्टियों की भरमार, 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देखें पूरी लिस्ट

Must Read

Last Updated:May 31, 2025, 16:26 ISTBank Holiday in June: जून महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप भी अगले महीने बैंक ब्रांच में जाकर कोई महत्‍वपूर्ण काम निपटाने की सोच रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें.
जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंकहाइलाइट्सजून में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद.बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखें.ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहेंगी.Bank Holiday in June 2025: मई की तरह जून महीने में भी बैंक छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. जून महीने में कई त्योहार और जयंती पड़ रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से होली और ईद शामिल है. ऐसे में इस महीने कुल 12 दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. हालांकि अलग-अलग राज्य में अलग-अलग दिन पर अवकाश पड़ रहा है. ऐसे में मार्च महीने में बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए जाने से पहले एक बार आपको छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. बता दें कि इन छुट्टियों में महीने का दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार भी शामिल हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक हर साल राष्ट्रीय पर्व, क्षेत्रीय पर्व और वीकेंड की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए एक कैलेंडर जारी करता है, इसके मुताबिक ही बैंकों में अवकाश घोषित होता है.बता दें कि इसमें अलग-अलग राज्य के लिए स्पेशल छुट्टियां भी शामिल होती है.

चालू रहेंगी ऑनलाइन सर्विसेजबैंकों में छुट्टी होने के कारण कई बार जरूरी काम अटक जाते हैं. लेकिन, अब बैंकों द्वारा ज्यादातर सर्विसेज को ऑनलाइन करने की वजह से ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं होती है. खास बात यह है कि छुट्टी वाले दिन बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहती हैं. इसलिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे में पैसे ट्रांसफर सहित कई काम कर सकते हैं.

मार्च महीने में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट1 जून – सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.6 जून – बकरीद (Id-ul-Ad’ha) के चलते केरल में बैंक बंद रहेंगे.7 जून – बकरीद (Id-Uz-Zuha) के मौके पर गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में बैंक बंद8 जून – सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.11 जून – संत कबीर जयंती / सागा दावा के मैके पर सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.14 जून – दूसरा शनिवार के दिन सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.15 जून – सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.22 जून – देश भर में सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.27 जून – रथ यात्रा / कांग (Rathajatra) के अवसर पर ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.28 जून – चौथा शनिवार के तलते सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.29 जून – देश भर में सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होगी.30 जून – रेमना नी (शांति दिवस) के दिन मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.

vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessजून में है छुट्टियों की भरमार, 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -