नई दिल्ली. इस साल के आखिरी महीने, यानी दिसंबर में बैंक कर्मचारियों को भरपूर छुट्टियां मिलेंगी. दिसंबर में बैंकों में 17 दिन अवकाश रहेगा. साप्ताहिक अवकाश के अलावा राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण अगले महीने आधे से ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों में महीने के हर रविवार तथा दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है. इसके अलावा बहुत त्योहारों और कुछ खास दिनों पर भी बैंक की छुट्टी होती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर साल बैंकों की छुट्टियों की एक सूची जारी करता है.आरबीआई की सूची में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों तरह की छुट्टियां शामिल होती हैं. राष्ट्रीय अवकाश के दिन पूरे देश में सभी बैंक बंद रहते हैं. क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं. इन दिनों केवल संबंधित राज्य या क्षेत्र के बैंक ही बंद रहते हैं. एक राज्य में किसी दिन बैंक अवकाश होने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी होगी. इसलिए यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि दिसंबर में पूरे देश में 17 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे.FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 12:22 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
अगले महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, कब-कब आपके यहां रहेगा अवकाश, चेक करें लिस्ट

- Advertisement -