Last Updated:March 11, 2025, 15:49 ISTFD Safe or Not : कभी पीएमसी तो कभी न्यू इंडिया कॉरपोरेशन बैंक या फिर यस बैंक और अब इंडसइंड बैंक. इन सभी कहानियां एक जैसी हैं, जिसमें गलती तो बैंक का कोई अधिकारी करता है और इसकी सजा ग्राहकों को मिलती है. इंडसइं…और पढ़ेंएफडी पर सरकार की ओर से 5 लाख तक बीमा कवर मिलता है. हाइलाइट्सइंडसइंड बैंक के शेयरों में 25% गिरावट आई.बैंक की संपत्ति गुणवत्ता और प्रावधानों में गिरावट.एफडी की सुरक्षा पर सवाल उठे, बीमा कवर बढ़ाने पर विचार.नई दिल्ली. महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC) हो या न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक या फिर आरबीआई का शिड्यूल बैंक यस बैंक हो, हर बार जब भी इन बैंकों में कोई गड़बड़ होती है तो फौरी तौर पर इसकी सजा ग्राहकों को ही मिलती है. आरबीआई के सख्त नियमों के तहत कुछ भी गड़बड़ होने पर सबसे पहले ग्राहकों को पैसे निकालने से रोक दिया जाता है. ताजा मामला आया है इंडसइंड बैंक का, जहां कुछ गड़बड़ी की वजह से बैंक के शेयरों में एक ही सत्र में 25 फीसदी तक गिरावट आई है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बैंकों में जमा आपका पैसा या एफडी सुरक्षित है.
दरअसल, इंडसइंड बैंक पिछली कुछ तिमाहियों से खराब होती संपत्ति गुणवत्ता और उच्च प्रावधानों के दबाव में है. सितंबर 2024 में बैंक का कुल एनपीए 2.24% था, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.92% रहा था. बैंक का शुद्ध लाभ और पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी कम हो गया है. बैंक के लिए सबसे बड़ी चिंता अब कुछ पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों को लेकर है. बैंक की आंतरिक समीक्षा के अनुसार, दिसंबर 2024 तक इसके शुद्ध मुनाफे में 2.35% का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. यह खुलासा तब हुआ जब आरबीआई ने बैंकों को अपने निवेश पोर्टफोलियो की गहन समीक्षा करने का निर्देश दिया. इंडसइंड बैंक जैसे बड़े संस्थान में इस गड़बड़ी ने बैंकों में जमा की सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है.
क्या सुरक्षित है आपकी एफडीवैसे तो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD को हमेशा से ही सबसे सुरक्षित माना जाता है, लेकिन बैंकों में गड़बड़ी होने पर क्या इसकी सुरक्षा की कोई गारंटी रहती है. आज के समय में हर निवेशक की पहली प्राथमिकता सुरक्षा है. दशकों से बैंक एफडी को स्थिर और विश्वसनीय निवेश विकल्प माना जाता रहा है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता है निश्चित रिटर्न और जोखिम-मुक्त स्वभाव. लेकिन, क्या आज एफडी उतनी ही सुरक्षित है जितनी पहले थी?
क्यों एफडी है सबसे पसंदीदाअन्य निवेशों की तुलना में एफडी में पैसे निकालना आसान होता है.कुछ मामलों में समय से पहले निकासी पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है, फिर भी यह विकल्प उपलब्ध होता है, जो कई निवेशों में नहीं होता. शेयर बाजार या अन्य निवेश साधन उतार-चढ़ाव करते रहते हैं, लेकिन एफडी में रिटर्न पहले से तय होते हैं. इससे आपको पहले से ही पता चल जाता है कि मेच्योरिटी पर आपको कितने पैसे मिलेंगे.
कहां आती है इसमें दिक्कतएफडी वैसे तो काफी सुरक्षित है, लेकिन दिक्कत तब शुरू होती है जब बैंक में कोई गड़बड़ हो जाए. ऐसा कुछ भी होने पर आरबीआई पैसे निकालने पर रोक लगा देता है और आपका पैसा इसमें फंस जाता है. ऐसे में अगर किसी हालत में बैंक डूब ही जाए तो एफडी के रूप में जमा पैसा का क्या होगा. वैसे तो सरकार बैंक जमा पर बीमा कवर को 5 लाख रुपये से दोगुना करने पर विचार कर रही है. यह कदम विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और शेयर बाजार से दूर रहने वालों के लिए काफी राहत भरा होगा. हालांकि, बीमा कवर को बढ़ाने के लिए डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) को प्रीमियम शुल्क भी बढ़ाना होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 15:49 ISThomebusinessइंडसइंड बैंक ने बढ़ाई चिंता! क्या सच में सुरक्षित है एफडी में जमा पैसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News