Last Updated:July 06, 2025, 09:15 ISTBadshah Badboy Pizza- बैडबॉय पिज्जा बादशाह का पहला बिजनेस वेंचर नहीं है. इससे पहले वह फैशन ब्रांड (Badfit), फाइन डाइनिंग, नाइटलाइफ, मीडिया और स्पोर्ट्स इनवेस्टमेंट जैसे क्षेत्रों में भी निवेश कर चुके हैं.बैडबॉय पिज्जा के मेनू में 50 तरह के पिज्जा हैं.हाइलाइट्सबादशाह ने बैडबॉय पिज्जा चेन लॉन्च की.मुंबई के अंधेरी में पहला आउटलेट खोला गया.बैडबॉय पिज्जा में 50 तरह के पिज्जा उपलब्ध.नई दिल्ली. मशहूर रैपर बादशाह ने क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) सेक्टर में भी कदम रख लिया है. उन्होंने अपनी नई पिज्जा चेन बैडबॉय पिज्जा (Badboy Pizza) लॉन्च की है. बादशाह ने घोस्ट किचन्स इंडिया के साथ मिलकर यह पिज्जा चेन शुरू की है. घोस्ट किचन्स इंडिया, क्लाउड किचन कंपनी है. कंपनी ने मुंबई के अंधेरी में अपना पहला आउटलेट खोला है. बादशाह की योजना अगले तीन वर्षों में बैडबॉय पिज्जा के देश के प्रमुख महानगरों में 50 आउटलेट्स शुरू करने की है. ब्रांड का लक्ष्य सालाना ₹150 करोड़ तक का रेवेन्यू डाइन-इन और क्लाउड किचन से प्राप्त करने का है.
बैडबॉय पिज्जा की औसत कीमत ₹400 प्रति व्यक्ति रखी गई है. बादशाह का पहला बिजनेस वेंचर नहीं है. इससे पहले वह फैशन ब्रांड (Badfit), फाइन डाइनिंग, नाइटलाइफ, मीडिया और स्पोर्ट्स इनवेस्टमेंट जैसे क्षेत्रों में भी निवेश कर चुके हैं. बाजार विश्लेषकों के अनुसार, भारत का QSR मार्केट 2030 तक 139 अरब डॉलर (लगभग ₹11.5 लाख करोड़) तक पहुंच सकता है. ऐसे में बादशाह का यह कदम समय के अनुसार रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UPI का दुनिया में बज रहा डंका, अब त्रिनिदाद और टोबैगो में एंट्री, इन 8 देशों में कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट
50 तरह के पिज्जा खिलाएंगे बादशाह
बैडबॉय पिज्जा के मेनू में 50 तरह के पिज्जा हैं. इनमें अंतरराष्ट्रीय स्वाद वाले पिज्जा जैसे स्मोकी BBQ (अमेरिकन), मेह-ही-कोह (मेक्सिकन), डायनामाइट शेजवान (इंडो-चाइनीज), कोरियन स्पाइस, चिकन शवरमा, हॉलीवुड सैल्मन (अमेरिकन), ट्रफल कासियो-ए-पेपे (इटैलियन), चिमिचुर्री मेसिडोना (अर्जेंटीना), और बर्मीज खाओ सुए भी शामिल हैं.
भारतीय स्वाद वाले तंदूरी टिक्का, आलू दुमदार और चिकन कीमालाल पिज्जा भी मिलेगा. वेजिटेरियन पिज्जा में अनियन सौबीज, बुर्राटा हॉट हनी आदि शामिल हैं. बैडबॉय पिज्जा का खास पिज्जा होगा पुष्पा पिज्जा. यह मसालेदार पिज्जा है.
12 ब्रांड चलाती है घोस्ट किचन्स इंडिया
घोस्ट किचन्स इंडिया हर महीने 1.2 लाख से ज्यादा ऑर्डर लेती है. वह स्टारबॉय पिज्जा और न्यूयॉर्क वफल्स जैसे 12 ब्रांड चलाती है. इस साल उसे GVFL और NB वेंचर्स से सीरीज A फंडिंग में 50 लाख डॉलर मिले हैं. कंपनी हर साल 60% की दर से बढ़ रही है. इस पैसे का इस्तेमाल वह दूसरी कंपनियों को खरीदने और अपना कारोबार बढ़ाने में करेगी.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessडॉमिनोज और पिज्जा हट को टक्कर देंगे रैपर बादशाह, खिलाएंगे 50 तरह के पिज्जा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News