हवाई सफर अब और होगा महंगा! एरलाइंस कंपनियों को लगा दिवाली वाला झटका, बढ़ गए ईंधन के दाम

Must Read

नई दिल्ली. दिवाली के तुरंत बाद देश में एलपीजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं. इसके साथ ही तेल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट ईंधन (ATF) के दाम भी बढ़ा दिए हैं, जिससे एयरलाइन कंपनियों को तगड़ा झटका लगने वाला है. अग्रणी तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने जेट फ्यूल की कीमतों में भी संशोधन किया है, जिससे एविएशन सेक्टर में भी हलचल देखी जा सकती है.

देश की प्रमुख तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) या जेट फ्यूल की कीमत में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की है, जो आज (1 नवंबर) से प्रभावी है. आइए जानते हैं जेट ईंधन की नई कीमतें क्या हैं.

चार महानगरों में ATF की ताजा कीमतदिल्ली, कोलकाता, मुंबई, और चेन्नई में ATF की कीमतें क्रमशः 90,538.72 रुपये, 93,392.79 रुपये, 84,642.91 रुपये, और 93,957.10 रुपये प्रति किलोलीटर तक पहुंच गई हैं. इससे पहले, तेल कंपनियों ने जेट ईंधन की दरों में 5,883 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की थी.

महंगा हो सकता है फ्लाइट टिकटजेट ईंधन के महंगे होने से फ्लाइट टिकट भी महंगा हो सकता है. इसका सीधा असर हवाई यात्रा करने वाले नागरिकों की जेब पर पड़ेगा. कुछ दिनों में ग्राहकों को आम रेट से अधिक महंगे टिकट देखने को मिल सकते हैं.
Tags: Business news, Fuel Prices HikeFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 08:32 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -