नई दिल्ली. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए स्थिर और संतुलित प्रदर्शन की मिसाल पेश की है. जून 2025 में समाप्त तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 16% बढ़कर ₹581 करोड़ पहुंच गया, जबकि शुद्ध ब्याज आय (NII) में 6% की वृद्धि दर्ज की गई और यह ₹2,045 करोड़ रही. इस मजबूत मुनाफे की बदौलत बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 1.5% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 13.3% रहा. साथ ही, तिमाही में प्रति शेयर आय (EPS) ₹7.8 रही, जो 15% की सालाना बढ़त को दर्शाता है.
बैंक ने इस तिमाही में ₹1,312 करोड़ का प्री प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹952 करोड़ के मुकाबले 38% अधिक है. अन्य आय में जबरदस्त 59% की छलांग के साथ ₹811 करोड़ का आंकड़ा छू लिया, जो राजकोषीय आय में इजाफे से संभव हुआ. हालांकि, नेट इंटरस्ट मार्जिन मार्जिन (NIM) में 38 बेसिस पॉइंट की गिरावट देखी गई और यह 5.4% रहा. बैंक का लागत-आय अनुपात 54% पर सधा रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले कम है.
ये भी पढ़ें- Stock Market Prediction: अगले हफ्ते गिरेगा या चढ़ेगा शेयर बाजार? इन फैक्टर्स से तय होगी मार्केट की दिशा
बैलेंस शीट और जमा में दमदार ग्रोथ
AU SFB की कुल जमा राशि ₹1.27 लाख करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 31% अधिक है. CASA अनुपात 29.2% रहा, जिसमें चालू खाता जमा ₹6,348 करोड़ और बचत खाता जमा ₹30,983 करोड़ रहा. बैंक की स्थिर जमा (CASA + रिटेल TD + नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट) अब कुल जमा का 79% है. बैंक की ऋण पुस्तिका (GLP) ₹1.17 लाख करोड़ तक पहुंची, जिसमें 18% की वार्षिक वृद्धि हुई. रिटेल और कमर्शियल पोर्टफोलियो (सुरक्षित ऋण) में 22% की बढ़ोतरी हुई, जबकि असुरक्षित ऋण (MFI और क्रेडिट कार्ड) में 23% की गिरावट रही.
ऋण गुणवत्ता में संतुलन
तिमाही के अंत में बैंक का सकल एनपीए 2.47% और शुद्ध एनपीए 0.88% रहा. प्रिसिंपल कवरेज रेश्यो (PCR) 83% रहा. बैंक ने इस तिमाही में MFI पोर्टफोलियो के लिए ₹41 करोड़ और आकस्मिक रूप से ₹17 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान भी किया है.
रणनीतिक पहलों और साझेदारियों पर फोकस
बैंक ने इस तिमाही में कई रणनीतिक साझेदारियां कीं, जिनमें IFC के साथ जलवायु जोखिम परामर्श कार्यक्रम और LIC के साथ बीमा विस्तार हेतु गठजोड़ शामिल है. NRI ग्राहकों को हवाई अड्डा स्थानांतरण सेवा जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी पेश की गई हैं. इसके अलावा, बैंक की “हाउस ऑफ ग्रोथ” जैसी HR पहलें जमीनी कर्मचारियों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए जारी हैं.
30 साल का सफर और आगे की राह
2025 में अपने 30वें वर्ष में प्रवेश कर चुका एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक एक NBFC से एक समावेशी और भरोसेमंद बैंकिंग ब्रांड में तब्दील हो चुका है. बैंक के संस्थापक, एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा, “हमारी प्राथमिकता व्यापक, स्थायी और ग्राहक-केंद्रित फ्रैंचाइज़ी बनाना है. हम नीतिगत माहौल को अपने पक्ष में मानते हैं और निकट भविष्य की अनिश्चितताओं के बावजूद दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ एक ‘फॉरेवर बैंक’ के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”
पुरस्कार और मान्यता
बैंक को FY25-26 में कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया, जिनमें PFRDA का “APY अल्टीमेट अचीवर” अवॉर्ड और Great Place to Work द्वारा BFSI में भारत के टॉप 25 वर्कप्लेस में शामिल किया जाना शामिल है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News