Last Updated:March 26, 2025, 03:01 ISTRBI ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाई है, जिससे 1 मई 2025 से कैश ट्रांजैक्शन महंगे हो जाएंगे. फ्री ट्रांजैक्शन सीमा पार करने पर ₹19 प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा. डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन मिलेगा. मेट्रो शहरों में 3 …और पढ़ेंएटीएम से पैसा निकालने पर देना होगा बढ़ा हुआ चार्ज.हाइलाइट्सRBI ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाई.1 मई 2025 से कैश ट्रांजैक्शन महंगे होंगे.फ्री ट्रांजैक्शन सीमा पार करने पर ₹19 प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा.नई दिल्ली. अगर आप अक्सर एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज फीस में इजाफा कर दिया है. नतीजतन, 1 मई 2025 से कैश ट्रांजैक्शन महंगे हो जाएंगे. इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा, जो बार-बार एटीएम से पैसे निकालते हैं. जब कोई ग्राहक अपने बैंक के बजाय किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालता है, तो उसका बैंक उस एटीएम के मालिक बैंक को एक तय शुल्क देता है. यही राशि इंटरचेंज फीस कहलाती है. आमतौर पर, यह खर्च बैंक ग्राहकों से ही वसूलते हैं.
अगर आप अपने फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा पार कर जाते हैं, तो आपको बढ़ी हुई फीस देनी होगी. कैश निकालने पर आपको ₹19 प्रति ट्रांजैक्शन (पहले ₹17) देना होगा जबिक नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट आदि) के लिए ₹7 प्रति ट्रांजैक्शन (पहले ₹6) लगेगा.
किन ग्राहकों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?छोटे बैंकों के ग्राहक, जो बड़े बैंकों के एटीएम का उपयोग करते हैं, उन्हें इस बदलाव से ज्यादा परेशानी हो सकती है. व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटरों ने लंबे समय से बढ़ती लागत का हवाला देते हुए शुल्क बढ़ाने की मांग की थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. सरकार लगातार डिजिटल ट्रांजैक्शन को प्रोत्साहित कर रही है. UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसे विकल्प अब पहले से ज्यादा सस्ते और सुविधाजनक हो गए हैं. एटीएम शुल्क बढ़ने के बाद, ग्राहक डिजिटल लेनदेन की ओर और ज्यादा रुख कर सकते हैं.
फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सीमा क्या है?RBI के नियमानुसार, मेट्रो शहरों (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद आदि) में दूसरे बैंक के एटीएम से 3 फ्री ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं. गैर-मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
फेल ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहींअगर किसी तकनीकी खराबी (जैसे नेटवर्क फेल, एटीएम में कैश न होना, गलत पिन आदि) के कारण आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है, तो उस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. यह नियम 14 अगस्त 2019 को जारी RBI के निर्देश के तहत आता है. इसके अलावा, अपने ही बैंक के एटीएम से बैलेंस चेक, चेकबुक रिक्वेस्ट और टैक्स पेमेंट जैसी सेवाओं पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. अगर आप बार-बार एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो अब आपको अपने ट्रांजैक्शन को संभलकर प्लान करना होगा, ताकि बढ़ी हुई फीस का असर आपकी जेब पर न पड़े.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 26, 2025, 03:01 ISThomebusinessएटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा! इस तारीख से लागू हो जाएंगे नए नियम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News