Last Updated:July 18, 2025, 08:58 ISTबोस्टन में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान एस्ट्रोनॉमर कंपनी के CEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट की किस कैम वीडियो वायरल हो गई है. सोशल मीडिया पर उनके अफेयर की चर्चा हो रही है.हाइलाइट्सCEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट की किस कैम वीडियो वायरल.सोशल मीडिया पर अफेयर की चर्चा तेज, दोनों ने कोई बयान नहीं दिया.एंडी बायरन की नेटवर्थ 20 मिलियन से 70 मिलियन डॉलर के बीच.बोस्टन में कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट के दौरान एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट की एक वीडियो क्लिप वायरल हो गई है. इस वीडियो में दोनों को किस कैम पर एक साथ देखा गया, जिससे वहां मौजूद दर्शक हंसने लगे. स्क्रीन पर दिखने के बाद दोनों थोड़ा असहज नजर आए. इस क्लिप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके संभावित अफेयर को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों के रिश्ते को लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, और कुछ लोग इसे अफेयर से जोड़कर देख रहे हैं. Astronomer कंपनी के CEO एंडी बायरन की कुल संपत्ति करीब 20 मिलियन से 70 मिलियन डॉलर के बीच बताई जा रही है.
एंडी बायरन इस कंपनी के हैं CEO
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एस्ट्रोनॉमर एक टेक कंपनी है, जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है. यह कंपनी “एस्ट्रो” नाम का एक डेटा ऑप्स प्लेटफॉर्म बनाती है, जिसकी मदद से कंपनियां अपने Apache Airflow वर्कफ्लो को आसानी से मैनेज कर सकती हैं. इससे सिस्टम का अपटाइम बना रहता है और डेवलपमेंट का प्रोसेस तेज होता है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News