Last Updated:April 07, 2025, 15:59 ISTआशीष कुमार चौहान ने भारतीय शेयर बाजार को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने बीएसई को दुनिया का सबसे तेज एक्सचेंज बनाया और 2022 में एनएसई में वापसी की.आशीष कुमार चौहान एनएसई के सीईओ हैं. हाइलाइट्सआशीष चौहान ने भारतीय शेयर बाजार को आधुनिक बनाया.बीएसई को दुनिया का सबसे तेज एक्सचेंज बनाया.2022 में एनएसई के एमडी और सीईओ बने.नई दिल्ली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान भारतीय शेयर बाजार की प्रमुख हस्ती हैं. उन्होंने भारतीय स्टॉक मार्केट को आधुनिक बनाने में सबसे ज्यादा योगदान दिया है. वे भारतीय फाइनेंशियल डेरिवेटिव्स के जनक हैं. चौहान बीएसई की कमान संभाल चुके हैं और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी बड़े पद पर काम कर चुके हैं. उन्हीं के नेतृत्व में बीएसई दुनिया का सबसे तेज एक्सचेंज बना था. चौहान ने साउथ एशिया फेडरेशन आफ एक्सचेंज का नेतृत्व भी किया है, जिसमें 20 से ज़्यादा एक्सचेंज सदस्य हैं.
मूल रूप से बिहार के रहने वाले आशीष का उनका जन्म 1967 में हुआ था. वे अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं, जो भारत का वित्तीय केंद्र है. आशीष चौहान ने भारत के दो प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री (एमबीए) प्राप्त की. इन दोनों संस्थानों से प्राप्त तकनीकी और प्रबंधकीय ज्ञान ने उन्हें वित्तीय बाजारों में इनोवेशन करने में सक्षम बनाया.
IDBI बैंक से की करियर की शुरुआतआशीष चौहान ने अपने करियर की शुरुआत IDBI बैंक में एक बैंकर के रूप में की. यहां उन्होंने बैंकिंग और वित्तीय प्रणालियों की बुनियादी समझ हासिल की. वे 1992 में वे एनएसई की संस्थापक टीम का हिस्सा बने. एनएसई के पहले सीईओ आर.एच. पाटिल के नेतृत्व में उन्होंने भारत में स्क्रीन-बेस्ड ट्रेडिंग सिस्टम को लागू करने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने निफ्टी 50 इंडेक्स बनाने में भी अहम भूमिका निभाई. 1993 से 2000 तक एनएसई में रहते हुए उन्होंने तकनीकी और वित्तीय नवाचारों को बढ़ावा दिया.
2000 में एनएसई छोड़ने के बाद वे रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह में शामिल हुए. वहां उन्होंने प्रेसिडेंट और मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) के रूप में काम किया. वे आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के शुरुआती सीईओ भी रहे. 2009 में वे बीएसई में डिप्टी सीईओ के रूप में शामिल हुए और 2012 में प्रबंध निदेशक और सीईओ बने.उनके नेतृत्व में बीएसई दुनिया का सबसे तेज एक्सचेंज बना, जिसका रिस्पॉन्स टाइम मात्र 6 माइक्रोसेकंड है.
मोबाइल स्टॉक ट्रेडिंग की शुरुआत कीआशीष चौहान ने बीएसई का कायाकल्प किया. उन्होंने बीएसई के राजस्व में सुधार किया, मोबाइल स्टॉक ट्रेडिंग की शुरुआत की और एक्सचेंज को करेंसी, कमोडिटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, स्टार्टअप्स और म्यूचुअल फंड जैसे नए क्षेत्रों में बीएसई को ले गए. 2017 में बीएसई का सफल आईपीओ भी चौहान के नेतृतव में ही आया.
2022 में की एनएसई में वापसीलगभग दो दशक बाद, साल 2022 में वे वापस एनएसई में आए. उन्हें एनएसई में प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में लौटे. उनकी एनएसई में वापसी ऐसे समय हुई जब एनएसई को-लोकेशन घोटाले और तकनीकी खामियों जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा था. उन्होंने इन चुनौतियों का मजबूती से सामना किया और एनएसई को नई ऊंचाइयां दी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 07, 2025, 15:59 ISThomebusinessआशीष चौहान : स्टॉक मार्केट के ‘आर्किटेक्ट’ ने कैसे बदला BSE, एनएसई का रूप
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News