Last Updated:March 17, 2025, 13:34 ISTऐपल अप्रैल से हैदराबाद में फॉक्सकॉन प्लांट में एयरपॉड्स का उत्पादन शुरू करेगी, निर्यात के लिए. पीएलआई योजना से आईफोन निर्यात में 30% वृद्धि हुई है.जनवरी के महीने में आईफोन निर्यात लगभग 19,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.हाइलाइट्सऐपल हैदराबाद में एयरपॉड्स का उत्पादन अप्रैल से शुरू करेगी.पीएलआई योजना से आईफोन निर्यात में 30% वृद्धि हुई है.नए एयरपॉड्स 4 सबसे एडवांस और कंफर्टेबल हेडफोन हैं.नई दिल्ली. भारत में ऐपल अपने आईफोन स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू करने के बाद अब एयरपॉड्स भी बनाएगी. कंपनी का इरादा निर्यात के लिए एयरपॉड्स बनाने का है. ऐपल एयरपॉड्स का उत्पादन अप्रैल तक हैदराबाद में फॉक्सकॉन प्लांट में शुरू होने वाला है. हालांकि, एयरपॉड्स के स्थानीय उत्पादन को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आईफोन के बाद कंपनी का यह दूसरा प्रोडक्ट है, जो उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के कारण सफल रहा है.
इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, ऐपल एयरपॉड्स का उत्पादन फिलहाल निर्यात के उद्देश्य से किया जा रहा है. ऐपल का यह प्रोडक्ट एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के बिना आता है. काउंटरपॉइंट के लेटेस्ट रिसर्च के अनुसार, 2024 में भारत के टीडब्ल्यूएस बाजार शिपमेंट में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. शिपमेंट में वृद्धि मौसमी बिक्री आयोजनों, किफायती पेशकशों और अलग-अलग एप्लीकेशन के लिए उपयोग विस्तार के साथ-साथ बड़े स्तर पर चैनल उपलब्धता के कारण हुई.
ऐपल उठा रहा है पीएलआई का खूब लाभइस बीच, सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत, ऐपल ने चालू वित्त वर्ष के 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) के लिए भारत से 1 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम आईफोन निर्यात के आंकड़े को छू लिया. इंडस्ट्री डेटा के अनुसार, जनवरी के महीने में, आईफोन निर्यात लगभग 19,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो अब तक का उच्चतम है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 76,000 करोड़ रुपये की तुलना में इस वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी तक 10 महीनों में देश से कुल आईफोन निर्यात में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई.
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कहा, “भारत एप्पल के लिए एक बहुत बड़ा बाजार है और हमने दिसंबर तिमाही में वृद्धि का रिकॉर्ड हासिल किया है, जहां आईफोन 2024 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए देश में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था.” ऐपल ने हाल ही में एयरपॉड्स मॉडल और सुविधाओं की एक नई लाइनअप की घोषणा की. नए एयरपॉड्स 4 कंपनी द्वारा बनाए गए अब तक के सबसे एडवांस और कंफर्टेबल हेडफोन हैं, जिनका डिजाइन ओपन-ईयर है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 13:34 ISThomebusinessiphone के बाद अब ऐपल भारत में बनाएगी एयरपॉड्स, यहां शुरू होगा उत्पादन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News