डोनाल्‍ड ट्रंप की धमकी बेअसर, भारत में हजारों करोड़ लगाएगी ये कंपनी

Must Read

Last Updated:May 20, 2025, 07:25 ISTApple In India : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाह के बावजूद ऐपल भारत में प्रोडक्शन बढ़ा रहा है. फॉक्सकॉन ने 12500 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की है. ऐपल ने भारत में iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू किय…और पढ़ें2026 तक अमेरिका में निर्यात होने वाले सारे आईफोन भारत में बनाना चाहती है ऐपल. नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ऐपल सीईओ टिम कुक को भारत में ऐपल प्रोडक्‍ट्स का प्रोडक्शन भारत में न करने की एक धमकीनुमा सलाह दी थी. लेकिन, ऐपल इस सलाह को पर अमल करने के मूड में नहीं लग रही है. ऐपल की प्रमुख सप्‍लायर और आईफोन निर्माता होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री ने भारत में 13000 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही है. होन हाई प्रिसिजन, फॉक्‍सकॉन के नाम से मशहूर है. यह निवेश चीन से प्रोडक्शन हटाकर भारत में स्थानांतरित करने की रणनीति के तहत किया जा रहा है.

होन हाई प्रिसिजन ने सोमवार को ताइवानी स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि यह निवेश उसकी सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी के माध्यम से किया गया है. फिलहाल कंपनी  दक्षिण भारत में नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स तैयार कर रहा है और उत्पादन क्षमता को बढ़ा रहा है.

Apple भारत से करेगा iPhone का निर्यात

Apple की योजना है कि वह अगले वर्ष के अंत तक अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhones का आयात भारत से करे. यह कदम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पसंद नहीं आया. उन्होंने हाल ही में कहा कि उन्होंने ऐपल के CEO टिम कुक से भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स न बनाने को कहा है.

चीन से बाहर प्रोडक्शन की रफ्तार तेज

ट्रंप की टिप्पणी से साफ है कि चीन पर निर्भरता कम करने के लिए कंपनियां तेज़ी से विकल्प तलाश रही हैं. टैरिफ और भू-राजनीतिक तनाव को देखते हुए Apple अब चीन के बाहर प्रोडक्शन को बढ़ावा दे रहा है. फिलहाल Apple अपने ज्यादातर iPhones चीन में बनाता है और अमेरिका में उसकी कोई स्मार्टफोन निर्माण इकाई नहीं है. हालांकि, कंपनी ने अमेरिका में अधिक लोगों को नौकरी देने और अगले चार सालों में $500 बिलियन निवेश करने का वादा किया है.

iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्‍शन शुरू

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐपल ने भारत में iPhone 17 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. भारत में फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर ये ट्रायल चल रहा है. ये दोनों कंपनियां ऐपल के बड़े मैन्युफैक्चरर्स में शामिल हैं. ऐपल को उम्मीद है कि आवे वाले साल 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन मेड इन इंडिया होने वाले हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessडोनाल्‍ड ट्रंप की धमकी बेअसर, भारत में हजारों करोड़ लगाएगी ये कंपनी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -