भारत का जलवा! दुनिया में जमकर बिक रहे इंडिया में बने आईफोन, 1 लाख करोड़ के iPhone हुए निर्यात

Must Read

Last Updated:January 13, 2025, 19:53 ISTMade in India Apple iPhone: भारत से ऐपल के फोन का निर्यात धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. कंपनी ने कैलेंडर ईयर 2024 में भारत से 1 लाख करोड़ रुपये के आईफोन का निर्यात किया है. Made in India Apple iPhone: भारत का स्मार्टफोन निर्यात तेजी से ग्रो कर रहा है. चीन की टक्कर में भारत भी एक बड़ा स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर हब बन रहा है. दरअसल, सरकार की पीएलआई स्कीम और प्रीमियमाइजेशन के बढ़ते ट्रेंड के चलते ऐपल ने कैलेंडर ईयर 2024 में भारत से 1 लाख करोड़ रुपये (1 ट्रिलियन) मूल्य के आईफोन निर्यात किए हैं.

शुरुआती इंडस्ट्री अनुमानों के अनुसार, ऐपल ने पिछले साल 2024 में 12 अरब डॉलर से ज्यादा मूल्य के आईफोन निर्यात किए, जो 2023 से 40 फीसदी से ज्यादा इजाफा है. अनुमानों के अनुसार, ऐपल का डोमेस्टिक प्रोडक्शन एक साल पहले की तुलना में लगभग 46 फीसदीू बढ़ा है. क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज ने पिछले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2024) में भारत में 14 अरब डॉलर के आईफोन मैन्युफैक्चर और एसेंबल किए, जिसमें 10 अरब डॉलर से ज्यादा मूल्य के आईफोन का निर्यात किया गया.

4 सालों में 1,75,000 नई डायरेक्ट जॉब भी की जनरेट इस बीच ऐपल इकोसिस्टम ने 4 सालों में 1,75,000 नई डायरेक्ट जॉब भी जनरेट की हैं, जिनमें 72 फीसदी से ज्यादा महिलाएं हैं.

स्मार्टफोन बाजार की वैल्यू 50 अरब डॉलर को पार करने का अनुमान2024 भारत में ऐपल के लिए बेहतरीन रहा. इस टेक दिग्गज ने निर्यात के साथ-साथ डोमेस्टिक सेल के नए रिकॉर्ड बनाए, जो प्रीमियमाइजेशन के बढ़ते ट्रेंड, सरकार की पीएलआई स्कीम और एग्रेसिव खुदरा विस्तार से जुड़ी थी. इंडस्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में भारत में ऐपल के रणनीतिक दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई हैं और बाजार में इसका महत्व बढ़ा है. इस बीच, प्रीमियमाइजेशन के चल रहे ट्रेंड और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर जोर के कारण भारत के स्मार्टफोन बाजार की वैल्यू 2025 तक 50 अरब डॉलर को पार करने का अनुमान है.

ऐपल प्रीमियम और अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी विकल्प पेश करके इस बदलाव का नेतृत्व कर रहा है. लोकल मैन्युफैक्चरिंग और अपने आईफोन लाइनअप में हाल ही में कीमतों में कटौती के कारण ऐपल को अपने प्रो मॉडल की मजबूत मांग देखने की उम्मीद है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 13, 2025, 19:53 ISThomebusinessजमकर बिक रहे इंडिया में बने आईफोन, 1 लाख करोड़ के iPhone हुए निर्यात

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -