अब भारत में बनेगा अगला iPhone! फॉक्सकॉन का साथ दे रही ये देशी कंपनी

Must Read

Last Updated:July 12, 2025, 13:54 ISTफॉक्सकॉन ने iPhone 17 के लिए भारत में कलपुर्जे भेजने शुरू कर दिए हैं, जिससे ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो गया है. Apple भारत को बड़ा एक्सपोर्ट हब बनाना चाहता है.हाइलाइट्सiPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन भारत में शुरू हुआ.फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स मिलकर कर रहे उत्पादन.Apple भारत को बड़ा एक्सपोर्ट हब बनाना चाहता है.

फॉक्सकॉन ने iPhone 17 के लिए चीन से भारत में कलपुर्जे (spare parts) भेजने शुरू कर दिए हैं. इससे साफ है कि सितंबर में आने वाले इस नए मॉडल का ट्रायल प्रोडक्शन भारत में शुरू हो गया है. यह जानकारी इकोनॉमिक टाइम्स ने सीमा शुल्क के आंकड़ों के हवाले से दी है. जून में भारत में जो पार्ट्स आने लगे हैं, उनमें डिस्प्ले असेंबली, कवर ग्लास, मैकेनिकल बॉडी और रियर कैमरा जैसे अहम हिस्से शामिल हैं. इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शुरुआती टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. उम्मीद है कि iPhone 17 सीरीज का पूरा प्रोडक्शन अगस्त में शुरू हो जाएगा.

Apple की ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. पिछले साल iPhone 16 के बेस मॉडल के लिए जो नई मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया शुरू हुई थी, उसमें भी भारत को शामिल किया गया था, जिससे सिर्फ चीन पर निर्भरता कम हुई. अब iPhone 17 के साथ यह ट्रेंड और मजबूत हो रहा है. इस बार फॉक्सकॉन भारत में प्रो मॉडल्स की असेंबली भी कर रही है.

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भी कर रहा ये प्रोडक्शन

मनीकंट्रोल ने इस बारे में जानकारी देते हुए अप्रैल में बताया था कि फॉक्सकॉन ने भारत में iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. इसके साथ-साथ टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भी इस सीरीज के लिए केसिंग जैसे पार्ट्स का ट्रायल प्रोडक्शन कर रहा है. जून महीने में चीन से भारत आए फॉक्सकॉन के कुल कंपोनेंट्स में से करीब 10% हिस्सेदारी iPhone 17 से जुड़े कलपुर्जों की रही. बाकी का बड़ा हिस्सा iPhone 14 और iPhone 16 के मौजूदा प्रोडक्शन में इस्तेमाल किया गया. रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple को उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में भारत में इन मॉडलों की बड़ी बिक्री होगी.

यह बदलाव Apple की उस बड़े प्लान का हिस्सा है जिसमें वह भारत को एक बड़ा एक्सपोर्ट हब बनाना चाहता है. S&P ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के आंकड़ों के अनुसार, मार्च में भारत से अमेरिका को iPhone का निर्यात 219% बढ़ा है. अमेरिका में स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के बावजूद, Apple का लक्ष्य है कि 2026 तक iPhone प्रोडक्शन को पूरी तरह चीन से भारत में शिफ्ट कर दिया जाए.

टेक्निकल स्टाफ की हुई कमी

हालांकि, चीन के कई इंजीनियरों के भारत छोड़ने के बाद फॉक्सकॉन की भारतीय फैक्ट्री में टेक्निकल स्टाफ की कमी हो गई है. इस वजह से Apple अब दूसरे देशों के इंजीनियरों को लाने जैसी बैकअप योजनाओं पर काम कर रहा है ताकि iPhone 17 का प्रोडक्शन तय वक्त पर पूरा हो सके.

भारत सरकार भी इस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है, लेकिन अभी तक किसी तरह की चिंता नहीं जताई गई है. हालांकि, जैसा कि मनीकंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि लंबे समय से चल रही लेबर से जुड़ी दिक्कतें Apple की प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट टाइमलाइन में देरी कर सकती हैं, खासकर तब जब भारत उसका सबसे तेजी से बढ़ता मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है.

Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessअब भारत में बनेगा अगला iPhone! फॉक्सकॉन का साथ दे रही ये देशी कंपनी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -