इन कंपनियों को ट्रंप टैरिफ से होगा फायदा, एक ही दिन में 9 परसेंट तक उछले शेयर

Must Read

मंगलवार (8 अप्रैल) को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. यह उछाल ऐपल की उस योजना की वजह से आया, जिसमें कंपनी अमेरिका को चीन पर लगे टैरिफ से बचने के लिए भारत से ज्यादा आईफोन मंगवाने की तैयारी कर रही है. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल चीन पर लगे भारी टैरिफ की वजह से बढ़ी लागत को कम करने के लिए भारत को अपने प्रोडक्शन का बड़ा हब बनाना चाहता है. इस खबर के बाद EMS सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में 9 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई. निवेशकों को उम्मीद है कि ऐपल के बढ़ते ऑर्डर से इन कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा.

बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जो अन्य एशियाई देशों के मुकाबले कम है. इस वजह से ऐपल जैसी कंपनियों के लिए भारत से सामान एक्सपोर्ट करना सस्ता पड़ रहा है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर बाजार में आज की रैली में पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PGEL) सबसे आगे रहा, जिसका शेयर 8.81 फीसदी चढ़कर 884.65 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. यह शेयर लगातार दो दिन की गिरावट के बाद आज 4.62 फीसदी के गैप-अप पर खुला और फिर तेजी से ऊपर चला गया. इसी तरह, केनस टेक्नोलॉजी इंडिया (Kaynes Technology India) का शेयर 6.96 फीसदी बढ़कर 4,748.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह शेयर भी लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद 4.98 फीसदी के गैप-अप के साथ खुला और फिर तेज रफ्तार पकड़ ली.

इसके अलावा, एंबर इंटरप्राइजेज (Amber Enterprises) और डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) के शेयर क्रमशः 6.04% और 5.45% चढ़े. वहीं, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technology) का शेयर 6.45% की बढ़त के साथ 444 रुपये तक पहुंच गया.

क्यों बढ़ रहा है भारत का महत्व?पिछले हफ्ते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर 34 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो पहले से लागू 20 फीसदी टैरिफ के ऊपर है. चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी सामान पर 34 फीसदी का टैरिफ लगा दिया. इसके जवाब में ट्रंप ने 7 अप्रैल को चेतावनी दी कि अगर चीन ने अपना रुख नहीं बदला, तो अमेरिका टैरिफ को 50 फीसदी और बढ़ाकर कुल 104 फीसदी कर देगा. इस टैरिफ वॉर की वजह से ऐपल जैसी कंपनियों को चीन पर निर्भरता कम करनी पड़ रही है, और भारत एक बेहतर विकल्प बनकर उभर रहा है.

भारत में ऐपल का बढ़ता उत्पादनभारत में ऐपल के आईफोन का उत्पादन फॉक्सकॉन और टाटा ग्रुप द्वारा किया जाता है. अगर ऐपल को अमेरिका को ज्यादा आईफोन भेजने हैं, तो इन कंपनियों को अपनी सप्लाई चेन को और बढ़ाना होगा. इससे पहले भी ऐपल ने टैक्स से बचने के लिए भारत से अमेरिका को पूरे पांच विमान भरकर आईफोन और अन्य गैजेट्स सिर्फ तीन दिन में भेजे थे.

भारत में आईफोन का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है. अप्रैल 2025 तक, ऐपल ने भारत में लगभग 14 बिलियन डॉलर (लगभग 1.17 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के आईफोन का उत्पादन किया है. यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में दोगुना है. अब दुनियाभर में बिकने वाले हर 7 में से 1 आईफोन भारत में बनता है, जो कुल उत्पादन का 14 फीसदी है. फॉक्सकॉन ने 67%, पेगाट्रॉन ने 17%, और टाटा समूह ने बाकी का उत्पादन किया.

भारत में यह उत्पादन तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में हो रहा है. ऐपल ने 2017 से भारत में आईफोन बनाना शुरू किया, शुरू में पुराने मॉडल जैसे आईफोन SE से. अब iPhone 16 Pro जैसे प्रीमियम मॉडल भी यहाँ बन रहे हैं. 2024 में भारत से 1.08 लाख करोड़ रुपये के आईफोन निर्यात हुए, जो 42% की वृद्धि दर्शाता है. इससे 1.75 लाख नौकरियाँ भी पैदा हुई हैं.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -