Anthem Biosciences IPO: ग्रे-मार्केट में बढ़िया दाम, पैसा लगाने से पहले जानें कंपनी का काम-धंधा

Must Read

Anthem Biosciences IPO : शेयर बाज़ार की गलियों में इस हफ्ते की शुरुआत से ही एक हलचल देखने को मिल रही है. एंथम बायोसाइंसेज (Anthem Biosciences) नाम की एक फार्मा कंपनी का बड़ा IPO खुल चुका है और निवेशकों के बीच इसे लेकर उत्साह नजर आ रहा है. करीब 3,395 रुपये करोड़ के इस ऑफर के ज़रिए कंपनी अपने पुराने शेयरहोल्डर्स को पैसे कमाने का मौका दे रही है. लेकिन… इस IPO में निवेश करने से पहले ज़रूरी है कि आप इसके बारे में अच्छे से समझ लें. हम आपको एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.

एंथम बायोसाइंसेज ने 14 जुलाई से अपना 3,395 करोड़ रुपये का IPO खोल दिया है, जो 16 जुलाई तक खुला रहेगा. यह एक पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसका मतलब यह है कि इस इश्यू से कंपनी को कोई नया पैसा नहीं मिलेगा. इसमें पुराने शेयरहोल्डर्स अपने शेयर बेच रहे हैं और उन्हें ही इसकी कमाई मिलेगी. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 540 से 570 रुपये प्रति शेयर रखा है और कुल 5.96 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर किए जा रहे हैं.

एंथम बायोसाइंसेज : अलॉटमेंट और लॉट साइज

IPO में निवेश करने वालों के लिए तीन दिन का मौका है, और इसके बाद शेयरों का अलॉटमेंट 17 जुलाई को होगा. फिर 21 जुलाई को ये शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

—- Polls module would be displayed here —-

बता दें कि आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी ने अपने एंकर इनवेस्टर्स से 1,016 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं. इसके तहत कंपनी ने 570 रुपये प्रति शेयर की दर से 1.78 करोड़ शेयर 60 बड़ी संस्थाओं को दिए हैं.

आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसमें 26 शेयर होंगे. अलॉटमेंट की प्रक्रिया ट्रेडिशनल स्ट्रक्चर के अनुसार होगी. 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए आरक्षित हैं.

एंथम बायोसाइंसेज ग्रे-मार्केट प्रीमिमय

ग्रे मार्केट यानी अनऑफिशियल मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम 100 रुपये चल रहा है. इसका मतलब अगर आप 570 रुपये पर शेयर खरीदते हैं तो लिस्टिंग के दिन इसका अनुमानित भाव 670 रुपये हो सकता है. यानी करीब 17.5 फीसदी का मुनाफा मिलने की उम्मीद है. यह सिर्फ एक अनुमान है.

क्या काम करती है एंथम बायोसाइंसेज

एंथम बायोसाइंसेज एक CRDMO (Contract Research, Development & Manufacturing Organisation) है, जो दवाओं की खोज से लेकर निर्माण तक की पूरी प्रक्रिया में काम करती है. यह कंपनी एंज़ाइम्स, पेप्टाइड्स, प्रीबायोटिक्स, बायोसिमिलर्स और न्यूट्रीशनल एक्टिव्स जैसे जटिल कंपाउंड्स बनाती है. एंथम न केवल भारत, बल्कि विदेशों की बड़ी फार्मा कंपनियों के लिए भी काम करती है. इसके बड़े कॉम्पिटिटर्स में डिवी’ज लैब, सिंजेन इंटरनेशनल और सुवेन लाइफ साइंसेज जैसी कंपनियां हैं.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -