अनन्या पांडे और ईशान खट ने मनवाया लोहा, Forbes 30 Under 30 ल‍िस्‍ट में बनाई जगह

Must Read

Last Updated:May 18, 2025, 22:51 ISTForbes की 30 अंडर 30 एशिया लि‍स्‍ट में बॉलीवुड के सितारे अनन्या पांडे और ईशान खट्टर भी शाम‍िल हैं. अनन्या को उनकी विविध भूमिकाओं, चैनल एंबेस्‍डरश‍िप और एंटी-साइबरबुलिंग कैम्‍पेन के लिए जाना जाता है.अनन्‍या पांडे और ईशान खट्टर का नाम फोर्ब्‍स 30 अंडर 30 एश‍िया ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हाइलाइट्सअनन्या पांडे और ईशान खट्टर Forbes 30 Under 30 एशिया लिस्ट में शामिल.अनन्या पांडे लक्जरी ब्रांड चैनल की भारत की पहली एंबेसडर बनीं.ईशान खट्टर कान्स में ‘होमबाउंड’ से डेब्यू करेंगे.Forbes 30 Under 30 Asia list: फोर्ब्स ने 30 अंडर 30 एशिया की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है और इस ल‍िस्‍ट में इस बार अभिनेता ईशान खट्टर और अनन्या पांडे का नाम भी शुमार है. इस पीढ़ी के सबसे होनहार युवा सितारों में अपने क‍िरदार का लोहा मनवाने वाले दोनों एक्‍टर्स पिछले कुछ साल में बॉलीवुड जगत में अपनी छाप छोड़ी है और अब दोनों को फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया ल‍िस्‍ट में जगह म‍िली है.

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने साल 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अनन्‍या को हालिया फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में देखा गया है, ज‍िसमें वो एक संवेदनशील क‍िरदार में द‍िखीं. सिनेमा के अलावा, अनन्या इस साल लक्जरी ब्रांड चैनल की भारत की पहली एंबेसडर बनीं, जिससे उनकी स्टाइल आइकन की स्थिति और मजबूत हुई. वो ‘सो पॉजिटिव’ अभियान की भी सपोर्टर हैं, जो युवाओं में साइबरबुलिंग के खिलाफ लड़ाई के लिए समर्पित है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -