Last Updated:April 26, 2025, 11:43 ISTरिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने 1 मई, 2025 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए अनंत अंबानी की नियुक्ति को अप्रूवल दे दिया, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन…और पढ़ेंहाइलाइट्सअनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज में पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किए गए.1 मई, 2025 से पांच साल के कार्यकाल के लिए नियुक्ति की गई.अनंत अंबानी रिलायंस समूह की कई कंपनियों के बोर्ड में शामिल हैं.मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को कंपनी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि ह्यूमन रिसोर्सेज, नॉमिनेशन और रिमेन्युरेशन कमेटी की सिफारिश पर बोर्ड ने 1 मई, 2025 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए अनंत अंबानी की नियुक्ति को अप्रूवल दे दिया है, जो अब शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके अनंत अंबानी अब भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी में अधिक सक्रिय कार्यकारी भूमिका निभाएंगे. अनंत अंबानी रिलायंस समूह की कई कंपनियों के बोर्ड में भी काम करते हैं, जिनमें मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी शामिल हैं. वे सितंबर 2022 से रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड सदस्य भी हैं. अनंत के बड़े भाई-बहन आकाश और ईशा अंबानी भी आरआईएल के बोर्ड में नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं.
आकाश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम और डिजिटल सर्विस ब्रांच, रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन भी हैं, जबकि ईशा अंबानी समूह की रिटेल ब्रांच, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.
अनंत अंबानी ने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. वे एनिमल वेलफेयर के प्रति बेहद जागरूक हैं और पशुओं के पुनर्वास व देखभाल पर केंद्रित कई पहलों में शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 26, 2025, 11:20 ISThomebusinessरिलायंस इंडस्ट्रीज में अनंत अंबानी पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किए गए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News