रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के निदेशक अनंत अंबानी ने जामनगर की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अपने सपने को दुनिया के सामने रखा. देश की सबसे प्रतिष्ठित रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में रिलायंस के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अनंत अंबानी ने कहा, मैं संकल्प लेता हूं कि जामनगर से जुड़े हुए सभी सपनों को साकार करके दिखाएंगे. इस मौके पर उन्होंने जानवरों और वंतारा के प्रति अपने गहरे प्रेम के बारे में बात की. ये भी कहा कि जो सपना मेरे पिता मुकेश अंबानी और दादा धीरूभाई अंबानी ने देखा था, उसे पूरा करना हमारी प्रतिबद्धता है.
अनंत अंबानी ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि 25 वर्षों बाद जब भारत अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मनाएगा, हम सब मिलकर जामनगर की गरिमा और गौरव को आसमान की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.’ अपने दादा धीरूभाई अंबानी के विजन पर बात करते हुए अनंत अंबानी ने कहा, ‘मेरे पूज्य दादाजी ने एक सपना देखा था, वे एक ऐसी रिफाइनरी का निर्माण करना चाहते थे, जो पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो. 25 साल पहले दादाजी के जीवनकाल में ही मेरे पिता मुकेश अंबानी ने उस सपने को साकार किया. मैं आभारी हूं कि मुझे दो महापुरुषों की अमूल्य विरासत मिली है.’
वंतारा की भूमिका हमारे लिए महत्वपूर्णअनंत अंबानी ने जानवरों और पक्षियों के प्रति अपने लगाव के बारे में बात की. साथ ही, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से वन्यजीवों को बचाने और उनका पुनर्वास करने के लिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला. ये भी बताया कि वंतारा की भूमिका हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है. अनंत अंबानी ने लोगों से कहा, ‘जिस तरह मेरी मां नीता अंबानी ने पशु-पक्षियों से प्रेम करना सिखाया. उसी तरह वंतारा से प्रेरणा लेकर आप सभी जीव जंतुओं से प्यार करना. वंतारा ने यह साबित कर दिया है कि रिलायंस परिवार पशु पक्षियों का भी उतना ही ख्याल रखता है, जितना इंसानों का ख्याल रखते हैं.’ अनंत अंबानी ने कहा, ‘वंतारा रिलायंस के ‘वी केयर’ फिलोसाफी का जीता जागता उदाहरण है.’
जामनगर रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठजामनगर रिफाइनरी ने पिछले सप्ताह अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाई. 28 दिसंबर, 1999 को शुरू की गई जामनगर रिफाइनरी रिलायंस की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसकी क्षमता भारत की ताकत बनी हुई है. जामनगर रिफाइनरी आगे की प्रगति के लिए तैयार है, साथ ही वंतारा जैसी पहलों के माध्यम से पर्यावरण को बचाने में अभूतपूर्व योगदान दे रही है. रिलायंस के प्रयासों से जामनगर वैश्विक रिफाइनिंग हब के रूप में उभरा है. यह इंजीनियरिंग का एक चमत्कार है जो भारत की औद्योगिक क्षमता को दर्शाता है. जब इसकी शुरुआत की बात हुई थी, तब कई एक्सपर्ट ने बुनियादी ढांचे की कमी मानते हुए इसे असंभव माना था. लेकिन रिलायंस परिवार ने चक्रवात जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना करते हुए सिर्फ 33 महीने में इस रिफाइनरी को पूरा कर दिखाया.
Tags: Anant AmbaniFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 21:14 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News