नई दिल्ली. महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए जाने जाते हैं. वह हमेशा कुछ न कुछ पोस्ट करके ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. उनके फैंस को उनके ट्वीट्स का काफी इंतजार रहता है और हो भी क्यों न, उनके ट्वीट्स काफी अनोखे जो होते हैं. हाल ही में उन्होंने एक साबुन के बारे में ट्वीट किया जिसने कई लोगों की पुरानी यादें ताजा कर दीं.
उन्होंने मैसूर सैंडल सोप की तारीफ करते हुए अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस उत्पाद को लेकर एक वीडियो साझा किया और इसके अनूठे आकर्षण की प्रशंसा की. आनंद महिंद्रा ने लिखा, “यह क्लिप देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं. खुशी है कि यह ब्रांड अब भी मौजूद है और फल-फूल रहा है. मैं इसे फिर से खरीदने और परंपरा की खुशबू महसूस करने के बारे में विचार कर रहा हूं.” महिंद्रा ने मैसूर सैंडल सोप फैक्ट्री का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें साबुन बनाने की प्रक्रिया को दिखाया गया है.
मैसूर सैंडल सोप का इतिहास और पहचानमैसूर सैंडल सोप, जिसे अपनी सुगंध और विशेष आकार के लिए जाना जाता है, कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (केएसडीएल) का प्रमुख उत्पाद है. इस ब्रांड ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को 2006 में अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल किया था.
Overwhelmed by nostalgia upon seeing this clip.
Delighted to see that it survives—and thrives.
Going to start buying it again and inhaling the fragrance of tradition!
(Video courtesy @amshilparaghu )pic.twitter.com/86HAVXR2yp
— anand mahindra (@anandmahindra) December 21, 2024
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News