Last Updated:January 30, 2025, 16:08 ISTनैन्सी पेलोसी ने Nvidia के ₹45 करोड़ के शेयर DeepSeek AI के नए मॉडल DeepSeek R1 के लॉन्च से पहले बेच दिए. इस मॉडल के आने से अमेरिकी AI कंपनियों को झटका लगा और Nvidia व Apple के शेयरों में गिरावट आई. पेलोसी के इ…और पढ़ेंडीपसीक को बहुत कम बजट के साथ तैयार किया गया है. हाइलाइट्सनैन्सी पेलोसी ने Nvidia के शेयर गिरने से पहले बेच दिए.DeepSeek AI के नए मॉडल से अमेरिकी AI कंपनियों को झटका.DeepSeek R1 के लॉन्च के बाद Nvidia और Apple के शेयर गिरे.नई दिल्ली. अमेरिकी निवेशकों को शायद पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी से सीख लेनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने Nvidia में अपने अधिकांश निवेश बेच दिए, और कुछ हफ्तों बाद ही कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आ गई. यह गिरावट चीन की DeepSeek AI द्वारा नए AI मॉडल DeepSeek R1 लॉन्च करने के बाद देखने को मिली, जिससे अमेरिकी AI कंपनियों को बड़ा झटका लगा. पिछले एक हफ्ते से अमेरिकी AI कंपनियों के लिए DeepSeek AI एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है.
जब इसका AI मॉडल DeepSeek R1 सार्वजनिक रूप से लॉन्च हुआ, तो अमेरिकी द्वारा AI पर किए जा रहे भारी-भरकम निवेश पर सवाल उठने लगे. ऐसा इसलिए क्योंकि DeepSeek R1 को कम लागत में विकसित किया गया, लेकिन इसकी क्षमता OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini जैसे AI चैटबॉट्स के बराबर मानी जा रही है. यही वजह रही कि Nvidia समेत कई अमेरिकी टेक कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली.
Nancy Pelosi ने पहले ही भांप लिया खतराDeepSeek R1 की वजह से बाजार में आई गिरावट से पहले ही नैन्सी पेलोसी को Nvidia के भविष्य को लेकर अंदाजा हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने न्यू ईयर ईव (31 दिसंबर) को Nvidia के 10,000 शेयर बेच दिए, जिनकी कुल कीमत $1 मिलियन से $5 मिलियन के बीच थी. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पोर्टफोलियो से 31,600 Apple शेयर भी निकाल दिए, जिनकी अनुमानित कीमत $5 मिलियन से $25 मिलियन के बीच आंकी गई थी. दिलचस्प बात यह रही कि DeepSeek AI के आने के बाद Apple के शेयर भी गिरावट का शिकार हुए.
क्या Pelosi के पास थी अंदरूनी जानकारी?Nancy Pelosi पहले भी अपने सटीक निवेश निर्णयों के लिए सुर्खियों में रही हैं. Nvidia और Apple के शेयरों में गिरावट से ठीक पहले उनका इन्हें बेचना यह सवाल खड़ा करता है कि क्या उन्हें पहले से इस गिरावट की जानकारी थी? बाजार विश्लेषकों का मानना है कि DeepSeek AI के सस्ते लेकिन शक्तिशाली मॉडल से अमेरिकी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा मुश्किल हो सकती है, जिससे AI सेक्टर में निवेश के रुझान बदल सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 30, 2025, 16:08 ISThomebusinessDeepSeek के आने से थोड़ा पहले इस नेता ने बेच दिए Nvidia के ₹45 करोड़ के शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News