Last Updated:May 07, 2025, 22:05 ISTभारत-पाकिस्तान तनाव के कारण अमेरिकन एयरलाइंस ने 7 मई की नई दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट रद्द कर दी है. फ्लाइट संख्या 293 अब खाली जाएगी और केवल क्रू मौजूद होगा.हाइलाइट्सभारत-पाक तनाव के कारण अमेरिकन एयरलाइंस ने फ्लाइट रद्द की.फ्लाइट संख्या 293 अब खाली ही दिल्ली से न्यूयॉर्क जाएगी.फ्लाइट में केवल क्रू मौजूद होगा.नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव के कारण विमानों की उड़ान में देरी हो रही है. इसे देखते हुए अमेरिकन एयरलाइंस ने नई दिल्ली से न्यूयॉर्क की अपनी 7 मई की फ्लाइट को रद्द कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि फ्लाइट संख्या 293 अब खाली ही दिल्ली से न्यूयॉर्क जाएगी और इसमें केवल क्रू मौजूद होगा. कुल मिलाकर 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रात 12 बजे से निलंबित कर दी गई हैं.
विभिन्न एयरलाइन ने दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली करीब 140 उड़ानें रद्द कर दी हैं. दिल्ली आने वाली 65 और प्रस्थान करने वाली 66 उड़ानें रद्द की गई हैं. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था के लिए अपनी संबंधित विमानन कंपनियों से संपर्क करें.’’
इसने कहा, ‘‘हम उड़ान संचालन में किसी भी व्यवधान को कम करने के लिए विमानन कंपनियों और हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’ राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यहां से प्रतिदिन करीब 1,300 विमानों का आवागमन होता है.
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा भी शामिल है
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness4 विदेशी सहित कई देसी फ्लाइट्स हुईं रद्द, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया बयान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News