Last Updated:July 07, 2025, 20:01 ISTAmazon Pay Rewards Gold: हाल ही में अमेजन ने अपना नया Rewards Gold प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को चुनिंदा कैटेगरी में हर खरीदारी पर 5% तक कैशबैक मिलेगा. इस प्रोग्राम के तहत Amazon Pay UPI से पेमेंट…और पढ़ेंअमेजन लाया Rewards Gold प्रोग्रामहाइलाइट्सAmazon Pay UPI यूजर्स की बल्ले-बल्ले Amazon Rewards Gold देगा कैशबैक प्राइम मेंबर्स को 5% तो नॉन-प्राइम को 3% कैशबैकAmazon Pay Rewards Gold: ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन (Amazon) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया रिवॉर्ड्स गोल्ड (Rewards Gold) प्रोग्राम को लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम के तहत अब लगभग हर कैटेगरी में ग्राहकों को यूपीआई पेमेंट करने पर भी 5 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा. अब तक अमेजन शॉपिंग पर कैशबैक पाने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या कुछ चुनिंदा ऑफर्स तक सीमित थे, लेकिन नए प्रोग्राम के बाद हर ग्राहक को यूपीआई पेमेंट करने पर भी फायदे मिल सकते हैं. ये कैशबैक Amazon Pay बैलेंस में मिलेगा, जिसे Amazon या पार्टनर मर्चेंट्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
रिवॉर्ड्स गोल्ड प्रोग्राम के तहत प्राइम मेंबर्स को 5 फीसदी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इस प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए आपको शॉपिंग, यूपीआई, रिचार्ज, बिल पेमेंट, गिफ्ट कार्ड, टिकट बुकिंग आदि कैटेगरी में पिछले 3 महीनों में कम से कम 25 ट्रांजैक्शन करने होंगे. अगर आप अभी गोल्ड मेंबर नहीं हैं, तो 25 ट्रांजैक्शन पूरा करके गोल्ड स्टेटस पा सकते हैं.
अमेजन ऐप से लिया गया स्क्रीनशॉट
UPI यूजर्स के लिए बड़ी सुविधा
अब तक ज्यादातर कैशबैक सिर्फ क्रेडिट कार्ड या चुनिंदा पेमेंट मोड्स पर मिलते थे. लेकिन नए रिवॉर्ड्स गोल्ड प्रोग्राम के तहत Amazon Pay UPI यूजर्स भी हर पेमेंट पर फायदों के हकदार होंगे. इसका मतलब हुआ कि जिनके पास खास बैंकों के कार्ड नहीं हैं वे भी Amazon Pay UPI से पेमेंट कर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं.
किन कैटेगरीज पर मिलेगा कैशबैक?इस प्रोग्राम के तहत कैशबैक अमेजन फ्रेश (Amazon Fresh), डेली एसेंशियल्स (Daily Essentials), अमेजन फॉर्मेसी (Amazon Pharmacy), फैशन, ब्यूटी, वॉच, बुक्स, टॉयज, लगेज आदि सेलेक्टेड कैटेगरीज पर मिलेगा.
कैसे बनें Rewards Gold Member?
Amazon ऐप में लॉग इन करें.
Amazon Pay सेक्शन में जाएं.
Rewards टैब में Gold Program देखें.
25 ट्रांजैक्शन पूरे करके Gold स्टेटस पाएं.
फिर हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक कमाएं.
कैशबैक पाने के लिए मिनिमम ऑर्डर वैल्यू की शर्तें
Amazon Fresh- कम से कम 799 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI से पेमेंट
Daily Essentials- कम से कम 799 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI से पेमेंट
Amazon Pharmacy- कम से कम 799 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI से पेमेंट
Fashion- कम से कम 799 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI से पेमेंट
Shoes- कम से कम 799 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI से पेमेंट
Watches- कम से कम 799 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI से पेमेंट
OnePlus- कम से कम 2,999 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay UPI से पेमेंट
District- कम से कम 499 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay Balance से पेमेंट
Domino’s- कम से कम 499 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay Balance से पेमेंट
OLA- कम से कम 499 रुपये का ऑर्डर, Amazon Pay Balance से पेमेंट
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessAmazon Rewards Gold: क्रेडिट कार्ड छोड़िए, UPI से भी मिलेगा 5% कैशबैक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News