Job Cut : कर्मचारी बचे न अधिकारी, इस कंपनी ने फिर की कर्मचारियों की छंटनी

Must Read

Last Updated:July 21, 2025, 07:54 ISTJob Cut : छंटनी का एक बड़ा कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी है. अमेजन के सीईओ एंडी जैसी ने हाल ही में कहा था कि AI के आने से कुछ कामों के लिए अब कम लोगों की जरूरत है. इसके बाद कंपनी ने अमेजन वेब सर्विसेज से …और पढ़ेंछंटनी का एक बड़ा कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी है. हाइलाइट्सअमेजन ने AWS से सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला.AI के कारण कम लोगों की जरूरत, छंटनी जारी.AWS में कुल कर्मचारियों का 10% हिस्सा प्रभावित.नई दिल्ली. अमेजन एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी को लेकर चर्चा में है. इस बार अमेजन की क्लाउड यूनिट  अमेजन वेब सर्विसेज (Amazon Web Services-AWS) ने सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. माना जा रहा है कि यह छंटनी सिर्फ शुरुआत है और साल के अंत तक इसमें और तेजी आ सकती है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और टेक एनालिस्ट अमांडा गुडॉल का दावा है कि AWS में कुल कर्मचारियों की संख्या का करीब 10% हिस्सा और प्रिंसिपल-लेवल (L7) की 25% नौकरियां इस छंटनी की चपेट में आ सकती हैं. अमेजन यह कदम लागत कम करने, संगठनात्मक ढांचे को सरल बनाने और प्रदर्शन में सुधार के उद्देश्य से उठा रही है. इसके लिए कंपनी परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट प्लान और रिडक्शन इन फोर्स जैसे उपायों को लागू कर रही है.

अमेजन के प्रवक्ता ने छंटनी पर कहा, “AWS की कुछ टीमों में हमने कुछ भूमिकाएं समाप्त करने का कठिन फैसला लिया है. यह कदम हमें निवेश, भर्ती और संसाधनों का इष्टतम उपयोग करने में मदद करेगा ताकि हम अपने ग्राहकों को नवाचार दे सकें.” अमांडा गुडॉल के अनुसार, AWS के अंदर ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन सहित कई यूनिट्स के कर्मचारी छंटनी की चपेट में आए हैं. इस बार सीनियर यानी L7 लेवल के प्रिंसिपल पद भी निशाने पर हैं. यह वे पद होते हैं, जिन पर सबसे ज्यादा वेतन और सुविधाएं दी जाती हैं. अब इन्हें भी बचाया नहीं जा रहा.

ये भी पढ़ें- EPFO Rule Change: कम सैलरी वालों के लिए खुशखबरी! इन 2 नियमों किया गया बदलाव

AI खा रहा नौकरियां

छंटनी का एक बड़ा कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी है. अमेजन के CEO एंडी जैसी ने हाल ही में कहा था कि “AI के आने से कुछ कामों के लिए अब कम लोगों की जरूरत है, और कुछ नए कामों के लिए नए तरह के लोगों की जरूरत होगी.” कंपनी के अंदर AI टूल्स और वर्चुअल एजेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो कई मानव-आधारित कामों को टेकओवर कर रहे हैं.

डिवाइस, बुक्स और पॉडकास्ट यूनिट भी प्रभावित

अमेजन में छंटनी सिर्फ AWS तक सीमित नहीं रही. डिवाइसेज एंड सर्विसेज डिवीजन, बुक्स बिजनेस, और वंडरी पॉडकास्ट यूनिट में भी कर्मचारियों को निकाला गया है. हालांकि, कंपनी ने यह साफ किया है कि AI पूरी तरह से इंसानों की जगह नहीं ले रहा है, लेकिन एक बड़ी संगठनात्मक समीक्षा के तहत ये बदलाव किए जा रहे हैं.

17 जुलाई को भेजे गए टर्मिनेशन ईमेल

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जुलाई, गुरुवार को कर्मचारियों को टर्मिनेशन मेल भेजा गया और तुरंत उनके सिस्टम एक्सेस को डिएक्टिवेट कर दिया गया. हाल ही में अमेजन ने बताया था कि AWS की तिमाही आय $29.3 बिलियन (लगभग ₹2.49 लाख करोड़) रही, जो पिछले साल की तुलना में 17% ज्यादा है.Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessJob Cut : कर्मचारी बचे न अधिकारी, इस कंपनी ने फिर की कर्मचारियों की छंटनी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -