Last Updated:March 22, 2025, 16:46 ISTamazon Processing New Fee : अमेजन ने ₹500 या उससे ज्यादा के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पर ₹49 प्रोसेसिंग फीस लागू की है, जो रिफंडेबल नहीं होगी. यह नियम प्राइम मेंबर्स पर भी लागू है.फ्लिपकार्ट ने पहले से ही प्रोसेसिंग चार्ज लागू कर रखा था.हाइलाइट्सअमेजन ने ₹500 से ज्यादा के बैंक डिस्काउंट पर ₹49 फीस लगाई.यह प्रोसेसिंग फीस प्राइम मेंबर्स पर भी लागू होगी.फीस रिफंडेबल नहीं होगी, ऑर्डर रद्द करने पर भी नहीं.नई दिल्ली. अमेजन से शॉपिंग करने पर ढेर सारे बैंक ऑफर्स मिलते हैं. इनमें इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी शामिल है. अगर आप Amazon से शॉपिंग करते हैं और बैंक ऑफर्स का पूरा फायदा उठाते हैं, तो फिर ये खबर आपके काम की है. अमेजन ने अब बैंक डिस्काउंट को ही अपनी जेब भरने का जरिया बना लिया है. अब ₹500 या उससे ज्यादा का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (IBD) पाने वाले ग्राहक को ₹49 प्रोसेसिंग फीस के रूप में चुकाने होंगे. नया नियम शुक्रवार से लागू हो चुका है और प्राइम मेंबर्स को भी इस शुल्क का भुगतान करना होगा.
पहले ₹5,000 का ऑर्डर प्लेस करने पर ₹500 का डिस्काउंट मिलने पर आपको केवल ₹4,500 देने होते थे. लेकिन अब वही ऑर्डर ₹4,549 में मिलेगा क्योंकि Amazon ने ₹49 की प्रोसेसिंग फीस जोड़ दी है. और हां, ये फीस रिफंडेबल नहीं होगी, यानी अगर आपने ऑर्डर रद्द या रिटर्न किया, तब भी ₹49 आपको कंपनी वापस हरगिज नहीं करेगी.
Flipkart पहले से ही ले रहा है यह फीसफ्लिपकार्ट ने पहले से ही प्रोसेसिंग चार्ज लागू कर रखा था और अब Amazon ने भी अपनी बैंक डिस्काउंट के अपने नियमों में यह ‘छोटा लेकिन अहम’ बदलाव कर लिया है. कंपनी का कहना है कि यह शुल्क बैंक ऑफर्स को मैनेज, प्रोसेस और एग्रीगेट करने की लागत को कवर करने के लिए लिया जा रहा है.
किन्हें देना होगा ₹49 का चार्ज?₹500 या उससे अधिक का बैंक डिस्काउंट लेने वाले सभी ग्राहकों को यह चार्ज देना होगा. प्राइम मेंबर्स को भी जेब ढीली करनी होगी क्योंकि कंपनी ने उनको भी इस चार्ज के दायरे में रखा है. हां, अगर आपका बैंक डिस्काउंट 500 रुपये से कम है तो आपको कोई फीस छूट का फायदा उठाने के लिए नहीं देनी होगी. अगर आप अक्सर बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह बदलाव आपकी जेब पर थोड़ा भार जरूर डालेगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 22, 2025, 16:46 ISThomebusinessअमेजन का नया गेम, बैंक डिस्काउंट पाने को अब देने होंगे पैसे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News