Last Updated:March 10, 2025, 12:18 ISTAllu Arjun Brand Endorsement Fees: अल्लू अर्जुन इन दिनो थम्स अप के विज्ञापन में दम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात है कि इस विज्ञापन के लिए उन्होंने मोटी फीस ली है.हाइलाइट्सअल्लू अर्जुन की ब्रांड वैल्यू तेजी से बढ़ रही है.थम्सअप के विज्ञापन के लिए उन्हें तगड़ी फीस मिली है.अल्लू अर्जुन इंडस्ट्री में सबसे महंगे ब्रांड एंबेसडर बने.Allu Arjun Brand Endorsement Fees: साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन का क्रेज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ता जा रहा है, खासकर पुष्पा और पुष्पा-2 की सफलता से अल्लू अर्जुन की फैन फ्लोइंग और पॉपुलेरेटी उत्तर भारत में तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि अब हिंदी विज्ञापनों में भी अल्लू अर्जुन नजर आने लगे हैं. खास बात है कि इससे पहले पेप्सी और थम्सअप जैसे नामी ब्रांड के विज्ञापनों में बॉलीवुड स्टार और क्रिकेटर्स का जलवा रहता था. लेकिन, अब मानों अल्लू अर्जुन अकेले, क्रिकेट और सुपर स्टार पर भारी पड़ रहे हैं.
अल्लू अर्जुन ने पिछले साल थम्सअप के नए ब्रांड एबेंसडर बने. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन कथित तौर पर इस एड डील के बाद एशिया में ब्रांड प्रमोशन को लेकर सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले एंबेसडर बन गए हैं.
एड डील के लिए कितनी फीस ली?
अल्लू अर्जुन का नया थम्स अप एड इन दिनों टीवी पर आ रहा है, जिसकी थीम है ‘दम है तो दिखा’, 45 सेकेंड के इस एड में फिल्मों की तरह अल्लू अर्जुन का एक्शन वाला अंदाज दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि अल्लू अर्जुन ने थम्सअप के विज्ञापनों के लिए 300 करोड़ की डील साइन की. हालांकि, इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. अल्लू-अर्जुन से पहले कई और सितारे भी थम्सअप को प्रमोट कर चुके हैं. इनमें सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, महेश बाबू और विजय देवरकोंडा शामिल हैं.
भारत के पहले डॉमेस्टिक पेय ब्रांड थम्स अप ने 2021 में अरबों डॉलर की बिक्री के साथ एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. इस बिवरेज ब्रांड के पास बाजार में 20% हिस्सेदारी है. कंपनी को उम्मीद है कि थम्स अप के साथ अल्लू अर्जुन की पार्टनरशिप से ब्रांड की लोकप्रियता और बढ़ेगी. क्योंकि, अल्लू अर्जुन के फैन्स और उनकी पॉपुलेरिटी भारत समेत एशिया में है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 12:18 ISThomebusiness3 घंटे की फिल्म से ज्यादा 45 सेकंड कीमती, बहुत महंगे स्टार अल्लू अर्जुन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News